9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी World Bank के क्रेडिट कार्ड के झांसे में आने से पहले सोच लें, यहां पढ़िए क्या है मामला

Credit Card Fraud: देश में बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ साइबर ठगों की करतूत भी बढ़ती जा रही है. अब, साइबर ठगों ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) के नाम पर ठगी करनी शुरू की है.

Credit Card Fraud: आज के समय में क्रेडिट कार्ड का अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं. जाहिर है आपको भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े फोन कॉल्स आते होंगे. बढ़ते क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. साइबर ठगी करने वाले फोन कॉल्स के जरिए लोगों को झांसा देते हैं और उनके रुपए उड़ा देते हैं. बैंकों ने जागरूकता तो बढ़ाई है पर साइबर ठग नए तरीके खोज लेत हैं.

Also Read: साल के अंतिम महीने में बदल जाएंगे पैसे लेन-देन से जुड़े ये नियम, आपका बैंक करने जा रहा बड़ा बदलाव
साइबर ठगी करने वालों की करतूत

देश में बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ साइबर ठगों की करतूत भी बढ़ रही है. अब, साइबर ठगों ने वर्ल्ड बैंक के नाम पर ठगी शुरू की है. लोगों को कॉल पर वर्ल्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड देने की पेशकश की जा रही है. बड़ी बात यह है वर्ल्ड बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी नहीं करता है. साइबर ठग फोन कॉल्स और मोबाइल पर मैसेज या ईमेल के जरिए वर्ल्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड के लुभावने ऑफर का झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. आपको भी सावधान रहना होगा नहीं तो मुश्किल में फंस जाएंगे.

Also Read: बड़ा मौका : सस्ता घर ब्याज दर भी कम, सरकार दे रही है मौका

अब, वर्ल्ड बैंक का बयान भी आ गया

इस मामले की भनक लगने पर वर्ल्ड बैंक का बयान भी आ चुका है. वर्ल्ड बैंक ने कहा है वो क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी नहीं करता है. यहां तक कि किसी भी कार्ड पर वर्ल्ड बैंक के लोगो होने के बावजूद वो फ्रॉड है. वर्ल्ड बैंक ने लोगों को चेतावनी देते हुए धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है. अगर आपको भी इस तरह के फोन कॉल्स, मैसेज या ईमेल आते हैं तो सावधान रहिए. वर्ल्ड बैंक कार्ड जारी नहीं करता है.

Posted : Abhishek.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें