पैन कार्ड खो गया है? तो घर बैठे कुछ ही मिनटों में डाउनलोड करें e-PAN, जानें प्रोसेस

Online e-PAN Apply अगर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड (PAN Card) खो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नए लॉन्च इनकम टैक्स वेबसाइट से आप e-PAN को कुछ ही मिनट्स में डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, पैन कार्ड आज के समय में एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 9:10 PM

Online e-PAN Apply अगर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड (PAN Card) खो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नए लॉन्च इनकम टैक्स वेबसाइट से आप e-PAN को कुछ ही मिनट्स में डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, पैन कार्ड आज के समय में एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने से लेकर आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने तक, हर जगह पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है.

बता दें कि पैन कार्ड के बिना आप फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में इसे संभाल कर रखना जरूरी हो जाता है. हालांकि, कई बार किसी कारण आपका पैन कार्ड खो जाता है. अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है, तो अब आपको टेंशन में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप घर बैठे e-PAN को कुछ मिनटों में हासिल कर सकेंगे. e-PAN, पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से कहीं बेहतर है और इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपना ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (Electronic PAN Card) या ई-पैन कार्ड आज कई वित्तीय संस्थान स्वीकार करती हैं. यह बेहद सुविधाजनक होता है. ई-पैन को डिजिटल या ऑनलाइन पैन कार्ड भी कहा जाता है. यह आपके पैन कार्ड का एक वर्चुअल रूप होता है. यह पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से बेहतर है, क्योंकि इसके खोने का झंझट नहीं होता है. आप फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही ई-पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें. इसके बाद डाउनलोड ई-पैन विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपना खोया हुआ पैन कार्ड नंबर डालें. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें. अपनी जन्म तिथि डालकर टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार कर लें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपीआएगा, इसे दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. आपको 8.26 रुपये की पेमेंट करनी होगी. पेमेंट के बाद आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पीडीएफ पासवर्ड की जरूरत होगी. जो आपकी जन्म तिथि होगी.

Also Read: Aadhaar Card को PF अकाउंट से लिंक करने के लिए जानें क्या है आसान प्रोसेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version