-
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डालने होंगे 16 डिजिट का कार्ड नंबर
-
अब कोई भी टेक कंपनी के पास नहीं हो सकेगा आपका डेटा स्टोर
-
आरबीआई के नये नियम अगले साल जनवरी से हो जाएंगे लागू
क्या आप अपने ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन करते हैं. अगर आपका जवाब हां है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, अब आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर सीवीवी नंबर (CVV ) के साथ-साथ 16 डिजिट का अपने कार्ड का नंबर भी डालना पड़ेगा. इसे बिना डाले आपका ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा.
बता दें, आरबीआई (RBI) कस्टमर्स को फ्रॉड से बचाने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है. गौरतलब है कि, इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड को मामलों में काफी इजाफा हो गया है. इसी को रोकने के लिए आरबीआई यह कदम उठाने जा रही है. वहीं, आरबीआई के इस कदम से उन कंपनियों पर भी लगाम लग जाएगी, जो कस्टमर्स का डेबिट-क्रेडिट कार्ड के डेटा को स्टोर कर लेती हैं.
2022 से लागू होंगे नये नियम: आरबीआई के नये नियम अगले साल यानी साल 2022 से लागू हो सकते हैं. जो जानकारी मिला है उसके अनुसार, नए नियम अगले साल जनवरी में लागू हो सकते हैं. इसके लागू हो जाने के बाद आपको ट्रांजेक्शन के दौरान किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए 16 डिजिट का कार्ड नंबर डालना होगा.
इसका सीधा मतलब है कि अगले साल इस नियम के लागू हो जाने के बाद कस्टमर्स को क्रेडिट-डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही कोई टेक कंपनी ग्राहकों का डेटा स्टोर नहीं कर सकेंगी. अब कस्टमर को किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी डालनी होंगी.
जाहिर है आरबीआई के नये नियम से ऑनलाइन पेमेंट में थोड़ी परेशानी बढ़ेगी. कस्टमर्स का थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा. लेकिन इसके कई पायदे हैं. इस नये नियम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ज्यादा सेफ हो जाएगा. आपका डाटा सुरक्षित रहेगा. कोई भी टेक कंपनी आपका टाटा स्टोर नहीं रख पाएगी.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.