नई दिल्ली : अगर आप नौकरी-पेशा आदमी हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. वह यह कि अगर आपने अपना संस्थान चेंज किया है, तो पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए अकाउंट ट्रांसफर फैसिलिटी को बेहद आसान बना दिया है. अब किसी भी कर्मचारी को अपना अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए पुराने संस्थान का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वे घर बैठे ऑनलाइन अपने अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं.
अगर आप नौकरी-पेशा हैं और अभी हाल ही में संस्थान चेंज किया है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना पीएफ अकाउंट ट्र्रांसफर कर सकते हैं. इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया वही शुरू कर सकते हैं, जो ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी सैलरी से उनका संस्थान पीएफ की रकम की कटौती करता है. इसके लिए आपको अपने पुराने संस्थान में न तो फोन करने की जरूरत पड़ेगी और न ही वहां जाना पड़ेगा. अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही आप अपना खाता ट्रांसफर कर सकते हैं.
अगर आप अपना पीएफ अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने जा रहे हैं, तो पहले आप चेक कर लीजिए कि आपका अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं. अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपका पीएफ अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. साथ ही मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में अपडेट होनी चाहिए. इसके बाद आप घर बैठे ही आपना पीएम अकाउंट आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे.
Also Read: EPFO : घर बैठे ऐसे चेक करें अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस!, इन बेहद आसान तरीके को आप भी आजमाएं
-
इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
इसके बाद यहां सर्विसेज सेक्शन में दिए फॉर इम्प्लाइज लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
इतना करने पर यूनिफाइड मेंबर पोर्टल खुलेगा.
-
यहां आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की मदद से लॉगइन करें.
-
इसके बाद आपका प्रोफाइल खुलेगा, जहां ऑनलाइन सर्विस लिंक पर जाकर मेंबर वन अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां
-
आपको वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करना होगा.
-
इसके बाद आप ‘गेट डिटेल्स’ के विकल्प पर क्लिक करें. इससे आपकी पिछली नियुक्ति के पीएफ खाते का ब्योरा खुल जाएगा.
-
अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में से चुनने का विकल्प मिलेगा. आप इसे ऑथराइज्ड सिग्नेटरी
-
होल्डिंग की उपलब्धता के आधार पर चुनें. दोनों में से किसी भी नियोक्ता को चुनकर मेंबर आईडी या यूएएन दें.
-
आखिर में गेट ओटीपी का विकल्प पर क्लिक करें। जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे फिल करके सब्मिट कर दें.
-
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिन के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को पीडीएफ फॉर्मट में पीएफ खाते के ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन
-
की सेल्फ अटेस्ट कॉपी जमा करें. कंपनी के अप्रूवल के बाद पीएफ खाते को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.