पाकिस्तान की पगलैटी: गदहा-बकरी बेचने के बाद अब बाजार में चलाएगा प्लास्टिक का नोट

Plastics Notes: फिलहाल, दुनिया भर में करीब 40 देशों में पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोटों का इस्तेमाल किया जाता है. सबसे पहले वर्ष 1998 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पॉलीमर प्लास्टिक का बैंक नोट शुरू किया गया था. ऑस्ट्रेलिया पॉलीमर प्लास्टिक जारी करने वाला दुनिया का पहला देश है.

By KumarVishwat Sen | August 24, 2024 5:15 PM

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान की अर्थव्यव्स्था जब से बेपटरी हुई है और वह कंगाली की मार झेल रहा है, तभी उसके हुक्मरान पगला गए दिखाई देते हैं. कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास से गदहा, बकरी, खच्चर और भैंसें बेच दी जाती हैं, तो कभी सरकारी तोशाखाने को ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है. अब खबर यह है कि पाकिस्तान के बाजारों में पॉलिमर प्लास्टिक के नोट चलाए जाएंगे. मजे की बात यह है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बाकायदा इसकी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है और संभावना है कि इस साल के दिसंबर तक बाजार में प्लास्टिक का नोट आ भी जाएगा.

प्लास्टिक नोट का डिजायन तैयार कर रहा एसबीपी

मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक कैलेंडर वर्ष 2024 के अंत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पॉलीमर प्लास्टिक मुद्रा बैंक नोट लाएगा. केंद्रीय बैंक इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा और होलोग्राम सुविधाओं के लिए सभी मौजूदा बैंक नोटों को फिर से डिजायन करेगा. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने इस्लामाबाद में बैंकिंग और वित्त पर सीनेट समिति को बताया कि इस साल दिसंबर तक सभी मौजूदा कागजी मुद्रा नोटों को नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फिर से डिजायन किया जा रहा है.

दिसंबर में जारी किए जाएंगे प्लास्टिक के नोट

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने कहा कि 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपये के मूल्यवर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे. इसके बाद कागज के नोट बाजार में पांच साल तक चलेंगे. इसके बाद पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक उन्हें प्रचलन से बाहर कर देगा. स्टेट बैंक के गवर्नर ने सीनेट समिति को बताया कि जनता के लिए एक मूल्यवर्ग में नया पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोट जारी किया जाएगा. आम अवाम का बेहतर रिस्पॉन्स मिलने के बाद दूसरे मूल्यवर्गों में भी प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे.

पाकिस्तान में बंद नहीं होगा 5,000 का नोट

जमील अहमद ने इस बात की पुष्टि भी की है कि केंद्रीय बैंक के पास 5,000 रुपये के नोट के प्रचलन को फिलहाल बंद करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, एक सदस्य मोहसिन अजीज ने जोर देकर कहा कि इससे भ्रष्ट लोगों के लिए अपना कारोबार करना आसान हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: IPO: इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही स्विगी

ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में जारी किया था पॉलीमर प्लास्टिक का नोट

फिलहाल, दुनिया भर में करीब 40 देशों में पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोटों का इस्तेमाल किया जाता है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया यह जा रहा है कि पॉलीमर प्लास्टिक के नोटों की नकल करना आसान नहीं है. इनमें होलोग्राम और ट्रांसपैरेंट विंडो जैसी अधिक एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं. सबसे पहले वर्ष 1998 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पॉलीमर प्लास्टिक का बैंक नोट शुरू किया गया था. ऑस्ट्रेलिया पॉलीमर प्लास्टिक जारी करने वाला दुनिया का पहला देश है.

इसे भी पढ़ें: Amazon: अमेजन का सेलर्स को तोहफा, फेस्टिव सीजन शुरू होने से सेल चार्ज में की कटौती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version