31 March Deadline : 31 मार्च तक जरूर पूरा कर लें ये 8 काम, नहीं तो होगा बड़ा घाटा
31 March Deadline : कुछ दिनों के बाद यानी 31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त होने जा रहा है. हर वित्त वर्ष के आखिर में कई तरह के फाइनेंशियल डेडलाइन तय किये जाते हैं. आपको कई तरह के ऐसे काम वित्त वर्ष के बीतने से पहले पूरे करने की जरूरत होती है. Things to do before 31 March, aadhaar pan link deadline, Deadline to Link Aadhaar and Pan Card, aadhaar card online, income tax return filing, LTC Cash Voucher Scheme, pan card aadhar link, vivad se vishwas scheme, PMAY CLSS Last Date, PMAY Application Last Date, Last Date to File PMAY, ITR Filing Last Date
-
PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा
-
31 मार्च, 2021 तक टैक्स सेविंग इंस्ट्रुमेंट में निवेश या खर्च को पूरा करने की जरूरत
-
MIG-I और MIG-II श्रेणियों के लिए सब्सिडी अप्लाई करने की समयसीमा 31 मार्च
31 March Deadline : कुछ दिनों के बाद यानी 31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त होने जा रहा है. हर वित्त वर्ष के आखिर में कई तरह के फाइनेंशियल डेडलाइन तय किये जाते हैं. आपको कई तरह के ऐसे काम वित्त वर्ष के बीतने से पहले पूरे करने की जरूरत होती है. 31 मार्च, 2021 तो और भी महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने विभिन्न स्कीम और कई तरह के नियमों के अनुपालन की समयसीमा को 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ाने का काम किया था.
समयसीमा की बात करें तो इसमें 31 मार्च के पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने और टैक्स में छूट प्राप्त करने के लिए निवेश से जुड़ी चीजें शामिल हैं. आइए आपको एक-एक करके इसके बारे में जानकारी देते हैं….
1. PAN-Aadhaar लिंक : PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा को कई बार बढ़ाने का काम किया गया है. इसे आखिरी बार 30 जून, 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दिया गया था. यदि आप 31 मार्च, 2021 तक PAN Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन नंबर रद्द हो जाएगा. इसका मतलब है कि पैन नंबर के निष्क्रिय हो जाने के बाद बड़ी राशि का लेनदेन करने में आप सक्षम नहीं रह जाएंगे.
2. आईटीआर भरने की मियाद : यदि आप अब तक वित्त वर्ष 2019-20 का संशोधित या विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाये हैं, तो इसे भरने की समयसीमा 31 मार्च, 2021 को खत्म होने जा रही है. विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने पर आपको 10,000 रुपये तक का विलंब शुल्क वसूला जा सकता है. हालांकि, यदि आपकी आय पांच लाख रुपये तक है तो आपको 1,000 रुपये का ही शुल्क देने की जरूरत होगी.
3. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए निवेश : यदि आपने पुरानी टैक्स व्यवस्था को चुना है तो 31 मार्च, 2021 तक टैक्स सेविंग इंस्ट्रुमेंट में निवेश या खर्च को पूरा करने की जरूरत आपको है. यदि आप इस तय डेडलाइन तक अपने डिक्लेयेरशन के हिसाब से निवेश नहीं करते हैं तो उक्त वित्त वर्ष के लिए अपनी आयकर देनदारी में कमी नहीं आएगी.
4. LTC कैश वाउचर स्कीम की बात : एलटीसी कैश वाउचर स्कीम एकी बात करें तो इसके तहत टैक्स का लाभ उठाने के लिए सही फॉर्मेट में 31 मार्च, 2021 तक बिल को जमा कराना जरूरी होता है. इसमें जीएसटी की राशि और नंबर का होना आवश्यक है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2020 में इस स्कीम का ऐलान किया था. इस स्कीम के लक्ष्य की बात करें तो इसका उद्देश्य मांग में वृद्धि को प्रोत्साहित करने के साथ कर्मचारियों को ऐसे एलटीए अमाउंट को क्लेम करने का ऑप्शन देना था, जिसे कर्मचारी अब तक क्लेम नहीं कर पाए थे.
5. स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम : केंद्रीय सरकारी कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक ब्याज मुक्त 10,000 रुपये तक का विशेष एडवांस लेने में सक्षम हैं. सरकार ने एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के साथ अक्टूबर 2020 में इस स्कीम का ऐलान किया था. आपको बता दें कि इस स्कीम में सरकारी कर्मचारी यदि यह एडवांस लेते हैं तो अधिकतम 10 किस्त में इसे लौटा सकते हैं.
6. पीएम आवास योजना का लाभ : यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का लाभ प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो MIG-I और MIG-II श्रेणियों के लिए सब्सिडी अप्लाई करने की समयसीमा 31 मार्च, 2021 को खत्म हो जाएगी.
7. इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम : यदि आपको याद हो तो केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी. उस वक्त इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत सरकार ने कारोबारियों और खासकर छोटे कारोबारियों को कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त में बिना गारंटी के लोन की सुविधा उपलब्ध करायी. इस स्कीम को अवेल करने की समयसीमा भी 31 मार्च, 2021 तक ही है.
8. विवाद से विश्वास स्कीम : केंद्र सरकार ने 26 फरवरी, 2021 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके जरिए विवाद समाधान से जुड़ी स्कीम ‘विवाद से विश्वास स्कीम’ के तहत घोषणापत्र दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 करने का फैसला किया था. इससे पूर्व यह समयसीमा 28 फरवरी, 2021 थी.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.