14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, कैसे भरें ऑनलाइन फार्म, यहां देखें पूरा डिटेल

अब पैन कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है. केंद्र सरकार ने इसके नियमों को आसान और ऑनलाईन कर दिया है. जिससे एक क्लिक पर आप पैन नंबर पा सकते हैं. गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सुविधा को लॉन्च कर दिया है

अब पैन कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है. केंद्र सरकार ने इसके नियमों को आसान और ऑनलाईन कर दिया है. जिससे एक क्लिक पर आप पैन नंबर पा सकते हैं. गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सुविधा को लॉन्च कर दिया है. इसके लांच होने से अब सिर्फ आधार कार्ड के जरिये आप पैन कार्ड बना सकते हैं. वो भी सिर्फ 10 मिनट में. यानी पैन बनवाने के लिए न तो ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे और न ही फॉर्म भरने झंझट करने पड़ेगें.

कैसे अप्लाई करें

ई-पैन बनाने के लिए पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना है. यहां अपना आधार नंबर डालना है. आधार नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगी. इसे समिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया करनी है. पूरी प्रक्रिया के बाद 15 अंकों वाला एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा, जिसके बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

Also Read: विदेशी स्प्रे से लगेगा टिड्डी दलों पर लगाम, ब्रिटेन से आ रहे हैं कीटनाशक छिड़काव यंत्र, हेलिकॉप्टर से होगा छिड़काव

ई-पैन बनवाने के लिए आधार नंबर जरुरी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार अब तक 50 .52 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. जिसमें 49.39 करोड़ इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स हैं. जिसमें सिर्फ 32.17 करोड़ टैक्सपेयर्स का पैन आधार से जुड़ा है. सरकार ने पैन को आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया है.

कैसे बनएं ई-पैन :

आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करें.

फिर Instant PAN through Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें.

एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Get New PAN पर जाना है.

एक और नया पेज ओपन होगा. यहां आधार की डिटेल्स भरनी होंगी.

ओटीपी एंटर करें.

फिर पैन कार्ड के लिए email id डालें.

प्रोसेस पूरा होने के बाद ई-पैन PDF फार्मेट में मिल जाएगा. इसे डाउनलोड करने के लिए आधार नबंर डालना होगा. मेल पर भी रिसीव कर सकते हैं.

क्यों महत्वपूर्ण होता है पैन कार्ड

शेयरों की खरीदारी के लिए पैन कार्ड जरूरी है.

पांच लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत की अचल संपत्ति के खरीदने और बेचने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.

वाहन की बिक्री या खरीद पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.

किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज माना जाता है.

टेलीफोन कनेक्शन लगवाने के लिए इसका होना अनिवार्य है. इसके अलावा भी कई मायनों में पैन कार्ड महत्पूर्ण है.

Posted by Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें