14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pan Card 2.0: डिजिटल युग का नया PAN Card, घर बैठे आवेदन करें, जानें चार्ज और प्रोसेस

Pan Card 2.0: नवंबर में सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा की थी. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहां किया जा सकता है

Pan Card 2.0: नवंबर में सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा की थी. इस प्रोजेक्ट के तहत अब यूजर्स आसानी से ई-पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. नया पैन कार्ड पुराने कार्ड से अलग होगा क्योंकि इसमें एक खास क्यूआर कोड जोड़ा गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहां किया जा सकता है.

पैन कार्ड के लिए दो एजेंसियां अधिकृत

सरकार ने नए पैन कार्ड जारी करने के लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया है प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Protean eGov जिसे पहले NSDL के नाम से जाना जाता था) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL). यदि आपको QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट कराना है तो यह जानने के लिए अपने पैन कार्ड के पीछे का विवरण देखें कि किस एजेंसी से संपर्क करना है.

QR कोड वाले Pan Card के लिए आवेदन प्रक्रिया

Protean (NSDL) से पैन कार्ड रीप्रिंट कराने का तरीका

1. वेबसाइट खोलें: 

सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाएं.

2. जानकारी दर्ज करें:

अपने पैन नंबर,आधार (यदि उपलब्ध हो), और जन्म तिथि जैसी आवश्यक जानकारी भरें. फिर आवश्यक टिक बॉक्स को सिलेक्ट करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.

3. डिटेल्स की पुष्टि करें:

अगले पेज पर अपनी जानकारी की जांच करें. उसके बाद OTP विकल्प चुनें. OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, या दोनों पर भेजा जा सकता है.

4. OTP वेरिफिकेशन:

चुने गए माध्यम पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और “वैलिडेट” पर क्लिक करें. ध्यान दें, OTP केवल 10 मिनट तक वैध रहेगा.

5. पेमेंट करें:

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करें. इसके लिए “सेवा की शर्तों से सहमत” पर टिक करें और सबमिट करें.

6. रसीद और डाउनलोड:

भुगतान के बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी. इसके 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक से आपके पते पर पहुंच जाएगा.

UTIITSL से पैन कार्ड रीप्रिंट कराने का तरीका

1. https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाएं.

2. “रीप्रिंट पैन कार्ड” विकल्प चुनें.

3. पैन, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड जैसी जरूरी जानकारी भरें और “सबमिट” करें.

4. इसके बाद OTP वेरिफिकेशन और पेमेंट की प्रक्रिया NSDL के समान ही होगी.

5. पेमेंट करें:

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करें. इसके लिए “सेवा की शर्तों से सहमत” पर टिक करें और सबमिट करें.

6. रसीद और डाउनलोड:भुगतान के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी. इसके 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक से आपके पते पर पहुंच जाएगा.

NSDL से पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए कहां जाना होगा?

आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होगा

आवेदन के लिए कौन-कौन सी जानकारी भरनी होगी?

-पैन नंबर
-आधार नंबर (यदि उपलब्ध हो)
-जन्म तिथि

OTP वेरिफिकेशन कैसे होगा

OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसे दर्ज कर “वैलिडेट” पर क्लिक करें

रीप्रिंट के लिए कितनी फीस लगेगी

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा

 पेमेंट के बाद ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?

भुगतान के 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं

फिजिकल पैन कार्ड कितने दिनों में प्राप्त होगा

फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक के माध्यम से आपके पते पर पहुंच जाएगा

आवेदन कैसे करें?

-“रीप्रिंट पैन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें
-पैन नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड दर्ज कर “सबमिट” करें

OTP वेरिफिकेशन कैसे होगा

OTP पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा जाएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें

 ई-पैन और फिजिकल पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें

-भुगतान के 24 घंटे बाद ई-पैन डाउनलोड किया जा सकता है
-फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों में डाक के माध्यम से पहुंच जाएगा

ई-पैन और फिजिकल पैन कार्ड में क्या अंतर है?

ई-पैन डिजिटल रूप में उपलब्ध होता है जबकि फिजिकल पैन कार्ड हार्ड कॉपी के रूप में डाक के माध्यम से मिलता है

रीप्रिंट प्रक्रिया के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर आवश्यक है?

हां, OTP वेरिफिकेशन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर जरूरी है

पैन कार्ड से जुड़ी और खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Aadhaar Card Update: बढ़ गई आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख, मौका हाथ से न जाने दें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें