Loading election data...

How To Apply Instant Pan Card: पैन कार्ड बनाना हुआ आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानें प्रोसेस

Pan Card Apply: अब पैन कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. घर बैठे भी आप इसे बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ हमारे बताए कुछ स्टेप फॉलो करना होगा. इसके तहत आप आसानी से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

By Piyush Pandey | November 13, 2022 1:51 PM

Utility News: अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और बनवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां… आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की तरह पैन कार्ड का होना भी जरूरी है. ऐसे में पैन कार्ड नहीं होने पर हमे काफी मुश्लिकों का सामना करना पड़ सकता है. आयकर संबंधित कार्य के अलावा बैंकिंग से संबंधित कार्यों के लिए हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवा लीजिए.

पैन कार्ड बनवाना हुआ अब और भी आसान

अब पैन कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. घर बैठे भी आप इसे बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ हमारे बताए कुछ स्टेप फॉलो करना होगा. इसके तहत आप आसानी से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि पैन कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर भी करेक्शन किया जा सकता है.

जान लें जरूरी स्टेप्स …

पैन कार्ड बनाने के लिए सरकार के अधिकारीक वेबसाइट का आप सहारा ले सकते हैं. यदि आप इंडियण सिटीजन है, तो आपको PAN Card NSDL(https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) से अप्लाई करना होगा. बता दें कि यहां आपको जीएसटी से अलग सिर्फ 93 रुपए की फीस जमा करनी है. ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होनी चाहिए. इसके अलवा आप बैंकिग ड्राफ्ट के माध्यम से भी पैसे जमा कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.

 यहां जमा करें अपने दस्तावेज

फॉर्म भरने के दौरान आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी. यहां आपसे नाम, पता, उम्र, फोन नंबर भरने को कहा जाएगा. इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे. जो आप NSDL/UTITSL ऑफिस के माध्यम से दस्तावेज को जमा कर सकते है. याद रहें कि दस्तावेज के बिना आपका पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा. जैसे ही आप डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भेजते हैं, वैसे ही यह प्रोसेस आगे बढ़ता है. इसके बाद आप अंतिम चरण में पहुंच जाते हैं, जहां आपको 10 दिन तक इंतजार करने की जरूरत है. 10 दिनों के भीतर पैन कार्ड बनकर आपके दिए पते पर पहुंचाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version