PAN Card Apply करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, 7 दिन में घर बैठे आएगा पैन कार्ड

PAN Card Apply: अगर आप भी पैन कार्ड बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

By Samir Kumar | March 30, 2023 11:04 PM

PAN Card Apply: अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है और आप इसे बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर घर बैठे कैसे पैन कार्ड बनवाया जा सकता है. यहां हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताते जा रहे है.

यहां जानिए PAN Card बनवाने के लिए आसान स्टेप्स

– पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां आपको Online PAN Application का ऑप्शन दिखेगा.

– अब आपको कंटिन्यू एप्लीकेशन और अप्लाई ऑनलाइन के दो विकल्प दिखाई देंगे.

– आपको अप्लाई ऑनलाइन पर जाना होगा और इसी में न्यू पैन का विकल्प भी होगा.

– नया PAN Card बनवाने के लिए न्यू पैन कार्ड पर क्लिक करें.

– अब इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरा फॉर्म आ जाएगा.

– इसमें आपको सभी डिटेल भरने होंगे.

– अब सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट करना होगा.

जानिए कितना देना होगा शुल्क

बताते चलें कि अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो आप दुबारा इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 93 रुपये की फीस देनी होगी. इसके साथ ही 18 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता है. यानी आपको 105 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. ये फीस भारतीय नागरिकों के लिए है. जबकि, विदेशी नागरिकों को 864 रुपए का भुगतान करना होगा, जीएसटी के साथ यही फीस 1020 रुपए हो जाती है. साथ ही, आपको डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाने होते हैं, जो पैन कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य होते हैं.

Also Read: PIB Fact Check: क्या UPI पेमेंट पर देना होगा ट्रांजेक्शन चार्ज? जानें वायरल न्यूज का सच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version