Pan Card Latest Updates : पैन कार्ड में गलत जानकारी के कारण अब नहीं लटकेगा आपका काम, बस जान लें ये बात
Pan Card Updates : पैन कार्ड की जरूरत आजकल अहम दस्तावेज के रूप में होती है. pan card corrections will be done at home know how and easy process
Pan Card Updates : पैन कार्ड की जरूरत आजकल अहम दस्तावेज के रूप में होती है. कई कामों में यह तो बहुत ही जरूरी होता है. इसके बिना आपका काम लटक सकता है. जी हां…ज्यादा पैसों के लेन-देन में पैन कार्ड का होना आवश्यक है. यदि आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो वहां भी आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा. यही नहीं इनकम टैक्स रिटर्न करने के वक्त भी इसका इस्तेमाल होता है.
यहां जानने योग्य बात यह है कि इस दस नंबर वाले कार्ड में कोई भी गलत जानकारी हो तो आपके काम रुक सकते हैं. अकसर कुछ जानकारी इसमें गलत दर्ज हो जाती है या तो आपकी गलती से या तो इस कार्ड को बनाने वाली संस्था से ये चूक हो जाती है. यदि आपके पैन कार्ड में भी इस तरह की गलत जानकारी है तो इसे जल्द ठीक करवा लें.
यह आप खुद भी यह काम कर सकते हैं. वो भी बडी आसानी से…आइए हम आपको पैन कार्ड में गलत जानकारी को ठीक करने का तरीका बताते हैं…
1. सबसे पहले आप NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com ओपन कर लें.
2. सर्विस टैब के तहत, “PAN” पर क्लिक कर दें.
3. “Change/Correction in PAN Data” के तहत “Apply” पर क्लिक कर दें.
4. ’Application Type’ ड्रॉपडाउन मेनू से, मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार को चुनें.
5. ‘Category’ ड्रॉपडाउन मेनू से, असेसी की सही ‘Category’ का चयन करें, उदाहरण के लिए, यदि पैन आपके नाम में रजिस्टर्ड है, तो लिस्ट से ‘Individual’ सलेक्ट कर लें.
6. अब, अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर उसमें भरे दें. वो भी सही सही…
7. कैप्चा आपके सामने आएगा और “Submit” पर क्लिक कर दें.
8. अब पैन एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
9. अब आपसे केवाईसी मांगी जाएगी. आप इसका स्कैन कॉपी सबमिट कर दें.
10. अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता आदि भर दें.
11. पता, आइडी प्रूफ, उम्र की जानकारी के लिए कोई दस्तावेज भरने का काम करें.
12. भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी. सभी दस्तावेज की कॉपी लेकर NSDL ई-गवर्नेंस के ऑफिस में जमा कर दें.
13. इसके बाद आपकी सभी जानकारियों को सही करने का काम किया जाएगा.
इतना करके आप परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे….
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.