14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAN Card खो गया? घर बैठे मिनटों में ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

PAN Card का इस्तेमाल मौद्रिक लेनदेन, बिक्री और खरीद, वीजा के लिए आवेदन करने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आपके पास होना जरूरी है.

PAN Card: पैन कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेजों में एक है. पैन (Permanent Account Number) कार्ड का इस्तेमाल मौद्रिक लेनदेन, बिक्री और खरीद, वीजा के लिए आवेदन करने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आपके पास होना जरूरी है. यह नागरिकों को भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या है. यदि आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है या गुम हो गया है, तो आप डुप्लीकेट पैन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, या आईटी विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पैन कार्ड के खोने या चोरी होने की स्थिति में करें ये काम

ध्यान रहें, पैन कार्ड के खोने या चोरी होने की स्थिति में आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करनी चाहिए और एफआईआर की शिकायत प्रति प्राप्त करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी के भी द्वारा आपके पैन का धोखाधड़ी से उपयोग नहीं किया जा सकता है.

दोबारा पैन कार्ड बनवाने की ये रही प्रक्रिया…

– आपको सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html इस लिंक पर जाना है, दरअसल, यहीं से आपका पैन कार्ड दोबारा प्रिंट हो सकता है.

– अब आप यहां पर एक फॉर्म भरें, इसमें आपको अपने गुम या चोरी हुए पैन कार्ड का नंबर दर्ज करना है. इसके अलावा अपनी जन्मतिथि, आधार कार्ड जैसी अन्य जानकारियां भी भरनी है. यहां आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी इस्तेमाल करने की सहमति भी देनी होती है.

– इसके बाद एक टोकन नंबर उत्पन्न होगा और भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदक के पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा. आवेदन दाखिल करना जारी रखें.

– अब आपको कैप्चा कोड भरना है और फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है. आप अपने पैन कार्ड को अपने घर मंगा रहे हैं. ऐसे में आपको कुछ शुल्क भी देना होता है. शुल्क भरने के लिए आपको इस लिंक https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर जाना है.

– पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप पैन कार्ड अपने घर मंगा रहे हैं तो इसके लिए आपको शुल्क देना होगा. अगर आप भारत के अंदर किसी पते पर पैन कार्ड मंगा रहे हैं, तो आपको 50 रुपये शुल्क देना होता है. जबकि, अगर आप आप देश के बाहर कहीं विदेश में इसे मंगाते हैं, तो आपको 959 रुपये शुल्क देना होगा. भुगतान किए जाने के बाद एक पावती रसीद उत्पन्न की जाएगी.

– पैन कार्ड 15-20 कार्य दिवसों के भीतर जारी किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें