13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pan card news : आपके पैन कार्ड पर किसी ने बैंक से लोन तो नहीं लिया, ऐसे करें चेक, जानें कहां करें शिकायत

कई बार आपके पैन कार्ड से कोई बैंक से लोन भी उठा सकता है. इसलिए समय-समय पर अपने पैन कार्ड का डिटेल चेक करते रहें ताकि किसी भी तरह की हो रही धोखेबाजी से आप बचे रहें.

साइबर क्राइम के बढ़ते दौर में हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे दस्तावेजों का कहीं दुरुपयोग ना हो. खासकर पैन कार्ड और आधार कार्ड की सुरक्षा बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके जरिये हमारी जानकारी धोखेबाजों तक आसानी से पहुंच जाती है. इसलिए हमें इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब हम अपना पैन कार्ड किसी को दें तो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.

पैन कार्ड का डिटेल चेक करें

कई बार आपके पैन कार्ड से कोई बैंक से लोन भी उठा सकता है. इसलिए समय-समय पर अपने पैन कार्ड का डिटेल चेक करते रहें ताकि किसी भी तरह की हो रही धोखेबाजी से आप बचे रहें. पैन कार्ड का डिटेल आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अगर आपको अपने पैन कार्ड के रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी दिखाई दे तो तुरंत आयकर विभाग से इसकी शिकायत करें.

पैन कार्ड को दुरुपयोग से बचायें

दरअसल चेन्नई में इस तरह के कई मामले सामने आये हैं, जिसमें दूसरों के पैनकार्ड का इस्तेमाल कर लोन लिया गया है. ऐसी कोई जालसाजी आपके साथ ना हो इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके पैन कार्ड का कोई दुरुपयोग ना करे.

धोखाधड़ी से कैसे बचें

आपके पैन कार्ड पर किसी ने बैंक से लोन उठाया है या नहीं यह जानने के लिए आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना होगा. इसके लिए आप सिबिल पोर्टल जा जायें और अपना सिबिल स्कोर चेक करें, ताकि आपको अपने क्रेडिट की पूरी जानकारी मिल जाये और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर आप उसकी शिकायत संबंधित विभाग से कर सकें.

यह है पूरी प्रक्रिया

  • https://www.cibil.com/ को ओपन करें

  • Get your CIBIL score पर क्लिक करें और

  • किसी सब्सक्रिप्शन प्लान को चुनें

  • आपसे डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस मांगा जायेगा उसे दर्ज करें

  • लॉगिन के लिए एक पासवर्ड बनाएं

  • आईटी टाइप में Income Tax ID को सेलेक्ट करें और पैन दर्ज करें

  • Verify your identity पर क्लिक करें, यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी, उसे भी भर दें

  • फीस भरें

  • ईमेल या ओटीपी की मदद से अपने एकाउंट में लॉगिन करें

  • एक फॉर्म खुलेगा उसमें डिटेल भरें

  • उसके बाद आपको अपना सिबिल स्कोर दिख जायेगा

यहां दर्ज करायें शिकायत

अगर कोई परेशानी दिखे तो तुरंत आईटी डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करायें. आप https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते और किसी भी तरह की धोखेबाजी से खुद को बचा सकते हैं, जरूरत है तो बस सावधान रहने की और समझदारी दिखाने की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें