PAN Card online : आज की तारीख में आधार कार्ड (Aadhar Card) के बाद पैन कार्ड (PAN Card) दूसरा बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना हो या फिर बैंकों में 50,000 रुपये से अधिक का लेनदेन (Transaction) करना हो, तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही, दूसरे कामों के लिए भी पैन कार्ड की मांग की जाती है. पैन यानी स्थायी खाता नंबर 10 अंकों का एक ऐसा नंबर है, जो आपकी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
कैसे बनेगा फ्री में पैन कार्ड
अब अगर फ्री में पैन कार्ड (Free PAN Card) बनवाना है, तो आपको केवल एक ही दस्तावेज (Document) देना होगा और फ्री में इसे बनवाने का बेहद आसान प्रक्रिया है. इसे बनाने के लिए आप आयकर विभाग (Income Tax Department) के आधिकारिक पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in.home पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि, आपको पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में ही उपलब्ध होगा.
भारत में दो ही कंपनियां बनाती हैं पैन कार्ड
दरअसल, भारत (India) में केवल दो ही कंपनियां ऐसी हैं, जो पैन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत हैं. भारत सरकार के आयकर विभाग ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Governance Infrastructure Limited) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीज सर्विसेज लिमिटेड (UTI Infrastructure Technologies Services Limited) को नियुक्त किया है. इन दोनों कंपनियों के जरिए पैन कार्ड बनवाने पर आपको चार्ज देना पड़ता है.
फ्री में पैन बनाने के लिए आधार होना जरूरी
फ्री में पैन कार्ड यानी इंस्टैंट पैन कार्ड (Instant PAN card) बनाने के लिए आपके पास दस्तावेज के तौर पर सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए. इसके बाद आप आयकर विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पैसा देकर इन दस्तावेजों पर बनता है पैन कार्ड
इसके अलावा, यदि आपको फिजिकल कॉपी वाला पैन कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए आपको चार्ज देना होगा. इसके साथ ही, सबसे पहले आपके पास दस्तावेज के मौर पर पहचान प्रमाण पत्र (ID proof) और एड्रेस प्रूफ (Address proof) होना जरूरी होता है. इसके अलावा, आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस (driving license), पासपोर्ट (Passport), राशन कार्ड (Ration card), आवेदन करने वाले का फोटोयुक्त पेंशन कार्ड आदि होना चाहिए.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.