PAN Card खोने पर न हों परेशान, इस आसान तरीक से निकाल सकते हैं पैन का रीप्रिंट
pan card reprint nsdl : अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, या पैन कार्ड पर लिखे अक्षर घिस गया है, तो टेंशन न लें. अब एनएसडीएल के तरीकें से तुरंत नया पैन कार्ड निकाला जा सकता है. एनएसडीएल भारत का सूचना नेटवर्क है. वहीं रीप्रिंट के लिए पैन यूजर्स को एक प्रक्रिया अपनानी होगी. आइए जानते हैं यह प्रक्रिया..
pan card reprint : अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, या पैन कार्ड पर लिखे अक्षर घिस गया है, तो टेंशन न लें. अब एनएसडीएल के तरीकें से तुरंत नया पैन कार्ड निकाला जा सकता है. एनएसडीएल भारत का सूचना नेटवर्क है. वहीं रीप्रिंट के लिए पैन यूजर्स को एक प्रक्रिया अपनानी होगी. पुराने पैन कार्ड से नया पैन कार्ड बनबाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ. आइए जानते हैं यह प्रक्रिया..
1. सबसे पहले पैन कार्ड (Pan Card) यूजर्स को एनएसडीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा..एनएसडीएल का आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com है.
2. वेबसाइट पर जाकर यूजर्स को ई पैन कार्ड बनाने के लिए अनुरोध करना होगा.
3. अनुरोध भरने के बाद जरूरी जानकारी को भरें. जैसे पैन रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि. इसके बाद वेबसाइट द्वारा दिए गए टर्म एंड कडिशन पर सहमति दर्ज कराएं.
5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पैन यूजर्स वेबसाइट पर दिए गए कैप्चा को भरें. कैप्चा भरने के बाद ई पैन को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट करना होगा जमा- बता दें कि पैन कार्ड बनाने के लिए यूजर्स को पहचान पत्र, पता संबंधी प्रूफ और जन्मतिथि का प्रूफ भी लेकर बैठना होगा. इन डॉक्यूमेंट के उपयोग से पैन कार्ड बनाया जा सकता है. पैन (PAN) बनाने बाद यूजर्स उसे आधार कार्ड से भी लिंक करा सकते हैं.
ये दो कपंनी करती है पैन से जुड़ा काम- बता देंं कि भारत (India) में दो ही कंपनियां ऐसी हैं, जो पैन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत हैं. भारत सरकार के आयकर विभाग ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Governance Infrastructure Limited) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीज सर्विसेज लिमिटेड (UTI Infrastructure Technologies Services Limited) को नियुक्त किया है. इन दोनों कंपनियों के जरिए पैन कार्ड बनवाने पर आपको चार्ज देना पड़ता है.
Posted by : Avinish kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.