PAN Card: पैन कार्ड बनवाने के क्या हैं फायदे, किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

जल्द बनवा लिए जरूरी कार्ड. पैन कार्ड के आई कैन रिटर्न दाखिल करने के अलावा भी है बहुत से कार्य. किन दस्तावेजों की मदद से बनवा सकते हैं पैन कार्ड.

By Nisha Bharti | June 13, 2024 6:04 PM

PAN Card: पैन कार्ड बनाना भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए जरूरी है. जिन्होंने पैन कार्ड नहीं बनवया है, सरकार की ओर से उन्हें बना लेने की सलाह दी जाती है. जिसके पास पैन यानी स्थायी खाता नंबर नहीं होता, वह बड़ी रकम का लेनदेन नहीं कर सकता. पैन या परमानेंट अकाउंट नम्बर 10 अंक का ऐसा नंबर हैं जो वित्तीय स्थिति को दर्शाता हो. पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है। इसलिए अपना पैन नंबर पता होना बहुत ज़रूरी है.अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि पैन कार्ड की जरूरत केवल आईटीआर फाइल करने के लिए होती है. लेकिन आज के समय में केवल यह यहीं तक सीमित नहीं रह गई है .यह एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. तो आईए जानते हैं पैन कार्ड से जुड़े क्या-क्या फायदे हैं. 

Read Also:Gold Price: सोना के भाव में 250 रुपये की तेजी, चांदी में 800 रुपये का उछाल

पैन कार्ड के फायदे

  • पैन कार्ड को आय का प्रमाण माना जाता है .इसके उपयोग से विभिन्न उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है. जैसे की नौकरी के लिए आवेदन,लोन के लिए आवेदन,  टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए .इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है.
  • पैन कार्ड पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यह पूरे भारत देश में मान्य होता है.
  • पैन कार्ड लेनदेन में भी बड़ा उपयोगी साबित होता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल डीमैट खाता खोलना ,लोन प्राप्त करने , शेयर और म्युचुअल फंड खरीदने, बीमा पॉलिसी खरीदने, और अन्य वित्त लेनदेन में पहचान प्रमाण पत्र के रूप में किया जाता है.
  • पैन कार्ड आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए ,कर कटौती प्राप्त करने के लिए, कर भुगतान करने और विभिन्न प्रकार के कर संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक होता है.
  • पैन कार्ड का उपयोग सिबिल स्कोर चेक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जब भी आप लोन लेते हैं तो आपको लोन मिलेगा या नहीं यह सब आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है.
  • पैन कार्ड आपको धोखाधड़ी से भी बचाने में मदद करता है. इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन चल रहे है. आप यह चेक कर  यह भी जान सकते हैं कि कहीं किसी ने आपके नाम पर गलत तरीके से लोन तो नहीं लिया है. 

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको बहुत से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. तो आईए जानते हैं किन-किन दस्तावेजों की मदद से आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

1. पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको पहचान प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. जिसके लिए आप आधार कार्ड ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस ,मतदाता पहचान पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते है.

2. पैन कार्ड बनवाने के लिए पता प्रमाण की भी आवश्यकता होती है. जिसके लिए आप आधार कार्ड बैंक, पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. 

3. पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको जन्मतिथि प्रमाण की भी आवश्यकता होती है. जिसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, 10वीं या 12वीं की रिजल्ट ,पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

4. इसके साथ आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर के साथ जरूरत पड़ती है. 

Also Read: Post Office Rd Scheme: तगड़ा मुनाफा दिलाएगी यह योजना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version