14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pan कार्ड के बिना रुक जाएंगे आपके ये काम, जानें क्यों जरूरी है इसे बनवाना

pan card uses : आज के वक्त में किसी भी फाइनेंशियल और बैंकिग कामकाज करने के लिए आपके पास पैन नंबर (Pan Number) होना ही चाहिए. आइए आपको आज बताते हैं कि यदि आपके पास Pan कार्ड नहीं हैं तो किस प्रकार की मुश्‍किल में आप पड़ सकते हैं.

वर्तमान समय में किसी भी फाइनेंशियल और बैंकिग कामकाज करने के लिए आपके पास पैन नंबर (Pan Number) होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपका काम रुक सकता है. कई बार ऐसा होता है कि पैन नंबर न होने के कारण हमारे कई काम अटक जाते हैं और हम बेवजह परेशान होते रहते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कहां-कहां पैन के बिना आपका काम अटक सकता है. पैन में आपके फाइनेंशियल स्टेटस को भी दर्शाता है. जानें इससे संबंधित कुछ जरूरी बातें…

पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का

यदि आप जानते हो तो पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का होता है जिसे आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है. आपको बता दें कि आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए फिलहाल पैन कार्ड जरूरी है. यही नहीं कुछ अन्य जरूरी काम में भी पैन अनिवार्य कर दिया गया है. पांच लाख या उससे अधिक की अचल संपत्ति को खरीदने के दौरान भी पैन कार्ड दर्शाना जरूरी होता है. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यदि आप नजर डालेंगे तो सभी नियमों का उल्लेख साफ शब्दों में किया गया है.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग

अब बात इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की. रिटर्न फाइलिंग करने के दौरान आपका आधार पैन के साथ लिंक होना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो आपका आईटीआर प्रोसेस नहीं होगा और आपके काम में बाधा आएगी. आयकर विभाग के अनुसार बैंक ड्राफ्ट की नकद खरीद, पे ऑर्डर या एक दिन में 50,000 रुपये या उससे ऊपर के बैंकर्स चेक के लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य है.

लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम

बात लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की हो तो इसमें भी 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर आपको अपने पैन नंबर की जानकारी देना जरूरी है. यदि आप कंपनी के शेयर्स भी खरीदने जाएंगे तो आपको पैन की जरूरत पड़ेगी. खासकर उस मामले में जब आप कंपनी को शेयर के बदले 50,000 रुपये या उससे अधिक का भुगतान करते हैं.

पोस्ट ऑफिस की बात

पोस्ट ऑफिस से संबंधित एक बात आपको बताते चलें. यहां सेविंग अकाउंट में भी 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने पर पैन नंबर देना जरूरी होता है. क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड के आवेदन के लिए भी पैन कार्ड आपके पास होना जरूरी है. इससे आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती है.

होटल और रेस्त्रां की बात

आप यदि घूमने का शौख रखते हैं तो आपके पास पैन होना जरूरी है. होटल और रेस्त्रां में 25,000 रुपये से ऊपर के बिल के लिए भी देना जरूरी है. यही नहीं एक लाख से ऊपर की कीमत वाली सिक्योरिटीज और म्युचुअल फंड्स यूनिट्स को खरीदने आप जाएंगे तो भी आपके पास पैन होना जरूरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें