कोरोना वायरस की वजह से बंगाल में 30 प्रतिशत बढ़ी इंडियन ऑयल के एलपीजी सिलिंडर की मांग
panic buying increased 30 percent demant of lpg cylinder in west bengal कोलकाता : कोरोना वायरस संकट के बीच देशव्यापी पाबंदी के इस दौर में पश्चिम बंगाल में एलपीजी सिलिंडर की रोज की मांग 30 प्रतिशत बढ़ गयी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि लोग आने वाले दिनों में गैस सिलिंडर की किल्लत के डर से मांग बढ़ा रहे हैं.
कोलकाता : कोरोना वायरस संकट के बीच देशव्यापी पाबंदी के इस दौर में पश्चिम बंगाल में एलपीजी सिलिंडर की रोज की मांग 30 प्रतिशत बढ़ गयी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि लोग आने वाले दिनों में गैस सिलिंडर की किल्लत के डर से मांग बढ़ा रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि कंपनी बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है. इंडियन ऑयल के अधिकारी ने कहा, ‘पिछले एक हफ्ते में एलपीजी सिलिंडर की मांग में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है.’ राज्य में सिलिंडरों की दैनिक मांग बढ़कर 3.25 लाख हो गयी है, जो सामान्य स्थिति में 2.5 लाख सिलिंडर होती है.
अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक पाबंदी को लेकर अनिश्चितता से जूझ रहे ग्राहकों की खरीद (पैनिक बायिंग) की वजह से सिलिंडर की मांग में यह वृद्धि देखी गयी है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार पश्चिम बंगाल में बढ़ रही है. राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या 10 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में नयाबाद निवासी जिस व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का हाल का कोई इतिहास नहीं है.
उन्होंने हाल में मिदनापुर में विवाह समारोह में शिरकत की थी और आशंका है कि वहीं पर वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, उनका एक निजी अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा में घर में पृथक रखा गया है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.