शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में हाहाकार, बड़ी गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स
Stock Market: इन्फो एज के शेयरों में सबसे अधिक 121 अंक यानी 2.00 की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. ब्रिगेड एंटरटेनमेंट के शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market: वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत की वजह से बुधवार की सुबह शुरुआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 282.04 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 74,864.78 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 112.25 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 22,785 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन 220.05 अंक फिसलकर 75,170.45 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 44.30 अंक घटकर 22,888.15 पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में आईआरसीटीसी, इन्फो एज, जीएनएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और जीएमआर एयरपोर्ट के शेयरों का कामकाज गिरावट के साथ शुरू हुआ. इनमें इन्फो एज के शेयरों में सबसे अधिक 121 अंक यानी 2.00 की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, नाल्को, जुबिलेंट फूड, केनरा बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, वोडाफोन आइडिया, ग्रिंडवेल नॉर्टो और ब्रिगेड एंटरटेनमेंट के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. इनमें ब्रिगेड एंटरटेनमेंट के शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं.
दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल
इस दौरान दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में कमजोरी का रुख बना हुआ है. एशिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग के हेंगसेंग में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा, बहुमूल्य धातुओं के बाजार में सोना भी कमजोर हो गया है.
सावधान! PAN-Aadhaar को जल्द करा लें लिंक, वर्ना दोगुना कटेगा टीडीएस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.82 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 2,357.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. इसके साथ ही, क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. क्रूड ऑयल 0.19 फीसदी गिरकर 80.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.25 फीसदी गिरकर 84.44 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है.
लखपति बनने के लिए चांदी ने फिर लगाया जोर, सोना 130 रुपये मजबूत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.