ममता की पार्टी TMC ने कहा, रसोई में अब कूकर खाली नहीं रहेगा, तो Zomato ने दिया जवाब : खाली कूकर गैस पर चढ़ाने से अच्छा है ऑर्डर ही कर लो

West Bengal News, Kolkata News, Trinamool Congress, AITC, Mamata Banerjee, Rasoi Mein Ab Cooker Khali Nahi Rahega, Zomato, Khali Cooker Gas Par Chadhane Se Acha Hai Order Hi Kar Lo, West Bengal Politics, Free Ration, West Bengal Election 2021: वर्ष 2021 जैसे-जैसे करीब आ रहा है पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां लोगों को लुभाने में जुट गयी हैं. जनता को अपने नये-पुराने वादे बता रही है. इसी सिलसिले में ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार (24 अगस्त, 2020) को एक लोकलुभावन ट्वीट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 4:27 PM

कोलकाता : वर्ष 2021 जैसे-जैसे करीब आ रहा है पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां लोगों को लुभाने में जुट गयी हैं. जनता को अपने नये-पुराने वादे बता रही है. इसी सिलसिले में ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार (24 अगस्त, 2020) को एक लोकलुभावन ट्वीट किया.

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआइटीसी) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘रसोई में अब कूकर खाली नहीं रहेगा!! ममता बनर्जी ने जून, 2021 तक बंगाल में फ्री राशन की घोषणा जो कर दी है.’ इसका जवाब किसी राजनीतिक पार्टी ने या तृणमूल कांग्रेस के विरोधी ने नहीं दिया. प्रतिक्रिया आयी एक कंपनी से.

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने मजेदार प्रतिक्रिया दी. जोमैटो ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के ट्वीट पर रिप्लाई किया, ‘खाली कूकर गैस पर चढ़ाने से अच्छा है ऑर्डर ही कर लो.’

Also Read: ममता की टिप्पणी पर विश्वभारती के कुलपति का पलटवार, बोले : विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर भी बाहर से आये थे

नेहा नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाली किसी लड़की ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है, ‘फाइल इम्तहान के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमारी नौकरी जा रही है. हम अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं करवा पायेंगे.’

अनंत ने लिखा, ‘मैम प्लीज अपने विद्यार्थियों के बारे में भी सोचिए. नीट और जेइइ को रद्द करो (#postponeNEET_JEE) हैशटैग के साथ उसने आगे लिखा है कि इन इम्तहानों की वजह से हम मानसिक दबाव में हैं.

वहीं, वसुधा ने लिखा, ‘उन प्रेशर कूकरों का इस्तेमाल संभवत: बम की तरह हो रहा है.’ असित पाल और अबु ताले ने लिखा, ‘बंगाल की 10 करोड़ जनता को एक ममतामयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आनंददात्री के रूप में धरती पर अवतरित हुई हैं.’

विश्वनाथ राय और विश्वजीत मंडल ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘इंसान के साथ, इंसान के पास, इंसान के लिए मा माटी मानुष परिवार.’

रोशनी नाम की महिला ने तृणमूल कांग्रेस के इस ट्वीट की आलोचना में कुछ लिखा, तो राकेश तिवारी ने उन्हें जवाब देने में देरी नहीं की. रोशनी ने लिखा, ‘चावल फ्री और आलू 35 रुपये प्रति किलो. इसे कहते हैं निंजा टेक्निक.’ इस पर राकेश तिवारी ने रोशनी को सलाह दी, ‘…तो दाल-चावल खा लो.’

विशाल बर्णवाल और प्रदीप कुमार मंडल के ट्वीट भी पढ़ने लायक हैं. पहले विशाल का ट्वीट पढ़िये, ‘फ्री की गयी है. अनलिमिटेड नहीं, जो रसोई में कूकर खाली ना रहे.’ खुशी के आंसू वाला इमोजी लगाने के बाद विशाल बर्णवाल ने लिखा, ‘वैसे कूकर में दाल पकाने के लिए गैस सिलिंडर लगता है. वो फ्री नहीं ह, तो कूकर खाली रह सकता है.’

प्रदीप कुमार मंडल ने लिखा, ‘बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल सोचता है. ममता बनर्जी जो आज सोचती हैं, केंद्र सरकार कल सोचती है.’

Also Read: अब पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान नवंबर, 2020 तक राशन फ्री करने की घोषणा की थी. इसके तत्काल बाद ममता बनर्जी ने जून, 2021 तक राशन फ्री देने की घोषणा की थी. अब इसी घोषणा को तृणमूल सरकार भुनाने में जुट गयी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version