17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Passport Apply: विदेश यात्रा के लिए चाहिए पासपोर्ट? जानिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या है पूरा प्रोसेस

Passport Apply: विदेश मंत्रालय ने मई, 2010 में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस सेवा ने पासपोर्ट और इससे रिलेटिड सर्विसेज के लिए अप्लाई करने और इश्यू करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है.

Passport Apply: अगर आप भी विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो आपके पास सबसे जरूरी ट्रैवल डॉक्यूमेंट पासपोर्ट होना चाहिए. पासपोर्ट से रिलेटेड सर्विस की डिमांड बढ़ने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने मई, 2010 में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट (Passport Seva Portal) शुरू किया है. इससे पासपोर्ट और इससे रिलेटिड सर्विसेज के लिए अप्लाई करने और इश्यू करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है.

पासपोर्ट सेवा वेब पोर्टल के बारें में जानें

अगर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप पासपोर्ट सेवा वेब पोर्टल पर जा सकते हैं. यहां हम आपको पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करना होगा. पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस में डॉक्यूमेंट्स को भरना और स्टेट पुलिस का फिजिकल वेरिफिकेशन करना शामिल है. डॉक्यूमेंट डायरेक्ट एप्लीकेंट के ऑफिशियल एड्रेस पर भी पोस्ट किया जाता है.

जानिए क्या है प्रोसेस

– पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in.पर जाएं.

– होम स्क्रीन पर रजिस्टर नाओ लिंक पर क्लिक करें और फिर पोर्टल पर रजिस्टर करें.

– इसके बाद, रजिस्टर लॉग इन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करें.

– अब फ्रेश पासपोर्ट/रि-इश्यू ऑफ पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें.

– फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

– आपको View Saved/Submitted Applications का ऑप्शन दिखेगा, इसे ओपन करें.

– अब सर्विस के मिनिमम चार्ज को भरने के लिए पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें. और नेट बैंकिंग या दूसरे अन्य विकल्प से पेमेंट करने के बाद अपनी ट्रांजेक्शन रिसिप्ट प्रिंट करने के लिए प्रिंट एप्लिकेशन रिसिप्ट लिंक पर क्लिक करें.

– एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डिटेल्स के साथ एक एसएमएस आएगा. जिसे पासपोर्ट ऑफिस में प्रुफ के तौर पर दिखाने की जरूरत होगी.

– एप्लीकेशन सबमिट करने के दौरान जमा किए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपॉइंटमेंट की डेट पर पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा.

– ध्यान रहें सभी PSK/POPSK/PO में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए रेग्यूलर एप्लीकेशन फीस के तौर 1,500 रुपये देने होते है, जबकि तत्काल पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन फीस 2,000 रुपये देने होते है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें