Passport बनवाते वक्त इन गलतियों से बचें, देना पड़ेगा जुर्माना और रिजेक्ट हो जाएगी एप्लीकेशन

बहुत से लोग passport आवेदन भरते समय छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं. अपने माता-पिता का नाम और घर का पता सही ना लिखना दिक्कत दे सकता है. अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह गलतियां ना करें और इन बातों का ध्यान रखें.

By Pranav P | July 16, 2024 4:48 PM

Passport : भारत से सीमा पार यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना बहुत ज़रूरी है. भारत में पासपोर्ट प्राप्त करना काफी जटिल साबित हो सकता है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के समय कई दस्तावेज़ों को प्रस्तुत करना ज़रूरी होता है. दुर्भाग्य से, बहुत से लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय गलतियाँ करते हैं और परिणामस्वरूप उनका आवेदन अस्वीकार या रद्द कर दिया जाता है. अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह गलतियां ना करें और इन बातों का ध्यान रखें.

छोटी गलतियां देती हैं दिक्कत

बहुत से लोग पासपोर्ट आवेदन भरते समय छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं. अपने माता-पिता का नाम और घर का पता सही ना लिखना दिक्कत दे सकता है. कभी-कभी वे जल्दबाजी में अपने नाम या पते में टाइपो या गलतियाँ कर देते हैं. फॉर्म पर लिखी गई बातों और उनके वास्तविक दस्तावेजों के बीच यह गड़बड़ी उनके आवेदन को अस्वीकार किए जाने का कारण बन सकती है. यह सुनिश्चित अवश्य करें कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आप जो जानकारी देते हैं वह सटीक हो और आपके आधिकारिक दस्तावेजों में दिए गए विवरणों से मेल खाती हो. ऐसा न करने पर आपका पासपोर्ट आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है. किसी भी संभावित समस्या या अस्वीकृति से बचने के लिए अपना आवेदन जमा करने से पहले सभी जानकारी को दोबारा जांच ले.

Also Read : Gold Price: सोना-चांदी के दाम में फिर आई तेजी, जानें आज का ताजा भाव

भारी लगता है जुर्माना

किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने पासपोर्ट आवेदन में सभी जानकारी को दोबारा जांचना सुनिश्चित करें. अगर आप जानबूझकर गलत जानकारी भरते हैं और पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना आपकी सोच से कहीं ज़्यादा हो सकता है. पकड़े जाने पर 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए, किसी भी आधिकारिक फ़ॉर्म को भरते समय सीधे और सच्चाई से पेश आएं, खासकर पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरते वक्त.

Also Read : Railway : ट्रेन में आपसे टीटीई घूस मांगे तो ऐसे करें शिकायत, जाने ये तरीके

Next Article

Exit mobile version