आप भी बन सकते हैं पतंजलि के मालिक ! हिस्सेदारी बेच रही है कंपनी

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी. बीएसई पर आज पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 10:14 PM

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद लि. शेयर बाजारों में अपनी समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लि. के 2.53 करोड़ शेयर या 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. कंपनी यह कदम सूचीबद्धता जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाने जा रही है. खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग से बेचे जाएंगे. इस पेशकश के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह पेशकश 13 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगी.

शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी. बीएसई पर आज पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44,454.78 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने दी जानकारी

स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकरी के अनुसार पतंजलि फूड्स ने बताया कि, प्रमोटर 2 रुपये के फेस वैल्यू के 25,339,640 इक्विटी शेयर बेचने की सोच रही है. यह शेयर कंपनी ने कुल चुकता इक्विटी शेयर कैपिटल का 7 प्रतिशत है. ओवर सब्सक्रिप्शन स्टेटस में कुल चुकता इक्विटी शेयर कैपिटल का 2 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हुए 7,239,897 शेयर एडिशनल तौर पर बेचने का भी प्रावधान होगा. बात दें ऐसे में टोटल ओएफएस 32,579,537 शेयर्स का होगा जो कि 9 प्रतिशत है. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version