17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआई के एक्शन पर Paytm के संस्थापक का छलका दर्द, बोले- सबक मिला

Paytm: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि मैं कहूंगा कि पेशेवर स्तर पर हमें बेहतर करना चाहिए था. इसमें कोई बात छिपी नहीं है. हमारे ऊपर जिम्मेदारियां थीं.

Paytm: अभी हाल के महीनों में मोबाइल ऐप आधारित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम पेटीएम (Paytm) और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का दर्द छलक आया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई से मिली सीख के बारे में अनुभव साझा किया. उन्होंने यह स्वीकार किया कि आरबीआई की कार्रवाई व्यक्तिगत स्तर पर उनके लिए एक भावनात्मक झटका था, जबकि पेशेवर स्तर पर उन्हें जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने का सबक मिला.

बेहतर तरीके से निभानी चाहिए थी जिम्मेदारी

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि मैं कहूंगा कि पेशेवर स्तर पर हमें बेहतर करना चाहिए था. इसमें कोई बात छिपी नहीं है. हमारे ऊपर जिम्मेदारियां थीं. हमें उन्हें और बेहतर तरीके से निभाना चाहिए था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई के बारे में पूछा गया था.

मेरी कंपनी मेरी बेटी की तरह है: विजय शेखर शर्मा

उन्होंने कहा कि वह इससे भी अधिक चुनौतीपूर्ण वक्त से गुजर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं 2013-14 के आसपास फंड जुटा रहा था, तब हमारे फंड खत्म हो रहे थे. मैंने सोचा कि अगर हम खत्म हो गए, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. आज यह बात मायने रखती है. एक संस्थापक के रूप में मेरी कंपनी मेरी बेटी की तरह है. एक कंपनी के रूप में हम परिपक्व हो रहे हैं. यह ऐसा है, जैसे स्कूल में टॉप करने वाली बेटी किसी प्रवेश परीक्षा के रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई हो. यह एक ऐसा एहसास है, जो थोड़ा व्यक्तिगत भावनात्मक है.

ये भी पढ़ें: प्याज-टमाटर के बिना सब्जियों से ग्रेवी गायब, महंगा हो गया एक प्लेट शाकाहारी खाना

सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी की सराहना की

पेटीएम के संस्थापक ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को मुख्यधारा में शामिल करके उनके लिए स्वर्णिम काल की शुरुआत कर दी. यह उन दिनों की बात है, जब स्टार्टअप को करियर के तौर पर अपनाने के मामले में सबसे निचले पायदान पर रखा जाता था. तब से लेकर अब के समय में आश्चर्यजनक तरीके से बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि आज का भारत उस समय के भारत से काफी आगे बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोना का जारी हो गया है भाव, जानें क्या है 24 कैरेट गोल्ड का दाम

पेटीएम का टोल फ्री नंबर क्या है?

पेटीएम से किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए आप BHIM टोल-फ्री नंबर 1800 120 1740 पर कॉल कर सकते हैं.

पेटीएम पर ऑनलाइन पैसा कैसे मंगाए?

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Paytm एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेना है. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करके मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up कर लेना है. साइन अप हो जाने के बाद आपको पेटीएम के डैशबोर्ड में Add Bank Account का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको अपना बैंक खाता पेटीएम से लिंक कर लेना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें