अच्छे रिटर्न की उम्मीद के साथ पेटीएम पर पैसा लगाने वाले आज निराश हैं. पेटीएम की पैरंट कंपनी One 97 की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. निवेशकों को नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट किया गया है.
बीएसई (BSE) पर यह 1955 रुपये यानी 9.07 फीसदी डिस्काउंट के साथ पर लिस्ट हुआ. पहले इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था इसे डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट किया गया यानी एक शेयर पर निवेशक को 195 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ है.
कारोबार में यह 20 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1657 रुपये तक गिर गया. इस साल लिस्ट होने वाली 49वीं कंपनी है. पेटीएम का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) था.
18,300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला. प्रीमियम पिछले हफ्ते के 2.3 फीसदी से गिर गया है. जीएमपी के मुताबिक, पेटीएम का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 2,180 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना थी.
Also Read: Paytm IPO News: खुल गया पेटीएम का आईपीओ, जानें निवेश से जुड़ी हर अहम बात
यह शेयर मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा IPO था. कंपनी का इश्यू 8 नवंबर को खुला और 10 नवंबर को बंद हुआ था. यह IPO सिर्फ 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था जो उम्मीद से बहुत कम था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.