Paytm से मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, जानिए कितना देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
Paytm Mobile Recharge: मोबाइल वॉलेट पेटीएम मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज ले रहा है. यह चार्ज 1 रुपये से 6 रुपये के बीच का है, जो रिचार्ज की राशि पर निर्भर करेगा.
Paytm Mobile Recharge: भारत में डिजिटल वॉलेट पेमेंट का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है. हालांकि, अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आप भी अगर पेटीएम के जरिए अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकता है. बता दें कि अब मोबाइल वॉलेट पेटीएम मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज ले रहा है. यह चार्ज 1 रुपये से 6 रुपये के बीच का है, जो रिचार्ज की राशि पर निर्भर करेगा.
पिछले साल PhonePe ने शुरू किया था मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज
सरचार्ज हर तरह के पेमेंट जैसे पेटीएम वॉलेट बैलेंस या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड मोड पर लिया जा रहा है. इन सभी पर सरचार्ज लागू होगा. मौजूदा समय में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इससे पहले बीते वर्ष पेटीएम के प्रतिद्वंदी फोनपे ने मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज लेने का पायलट शुरू किया था. कंपनी 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस वसूल रही है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने पेटीएम की ओर से मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज लिए जाने की बात बताई है. यह अपडेट मार्च महीने के आखिर में यूजर्स को मिलना शुरू हुआ था. हालांकि, अब यह अपडेट बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.
वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे एड करने के बदले में देने होंगे 2 फीसदी चार्ज
बताया जा रहा है कि पेटीएम 100 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज पर फीस ले रहा है. साल 2019 में पेटीएम ने कहा था कि वह ग्राहकों से कार्ड, यूपीआई और वॉलेट का इस्तेमाल करके रिचार्ज करने पर किसी तरह की ट्रांजैक्शन फीस नहीं लेता है. हालांकि, अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द सभी यूजर्स से मोबाइल रिचार्ज पर ट्रांजैक्शन फीस लेना शुरू कर सकती है. यह उसने कुछ ग्राहकों से लेना शुरू कर दिया है. इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप चलाते हैं, तो आपको वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे एड करने के बदले में 2 फीसदी चार्ज देना होगा. इस नियम में डेबिट कार्ड या यूपीआई को शामिल नहीं किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.