Paytm जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेनरेशन का क्रेडिट कार्ड, कैशबैक और रिवॉर्ड प्वॉइंट्स के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

Paytm next generation credit card : ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में बड़े ही जोर-शोर से जुट गई है. पेटीएम ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह ‘नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड्स’ बनाने पर काम कर रही है. इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली विभिन्न कंपनियों के साथ साझेदारी भी कर रही है. इसके साथ ही, उसने यह भी कहा है कि पेटीएम के ग्राहकों की संख्या लगभग 15-20 करोड़ है और कंपनी अगले 12 से 18 महीने में करीब 20 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 10:28 PM
an image

Paytm next generation credit card : ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में बड़े ही जोर-शोर से जुट गई है. पेटीएम ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह ‘नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड्स’ बनाने पर काम कर रही है. इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली विभिन्न कंपनियों के साथ साझेदारी भी कर रही है. इसके साथ ही, उसने यह भी कहा है कि पेटीएम के ग्राहकों की संख्या लगभग 15-20 करोड़ है और कंपनी अगले 12 से 18 महीने में करीब 20 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी अपने ऐप पर इनोवेटिव डिजिटल एक्सपीरियंस डिजाइन कर रही है. इससे यूजर अपने कुल खर्च को मैनेज कर सकेंगे और उनका कार्ड के इस्तेमाल पर पूरा नियंत्रण रहेगा. पेटीएम ने बयान में कहा है कि कंपनी का मकसद इस सर्विस के जरिए कार्डधारकों को रियल टाइम ट्रांजेक्शंस को मैनेज करने का पूरा नियंत्रण देना है. यह सुविधा इंस्टैंट वन टच सर्विसेज से लैस होगी.

इसमें खास बात यह है कि यूजर इंस्टैंट वन टच में सिक्योरिटी पिन नंबर बदल सकते हैं, अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं, कार्ड खोने की स्थिति में या फ्रॉड होने से रोकने के लिए कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं और डुप्लीकेट कार्ड जारी करने के साथ ही बकाया क्रेडिट लिमिट भी देख सकते हैं.

बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

पेटीएम अपने इस नए क्रेडिट कार्ड को कुछ इस तरह से डिजाइन कर रही है कि ग्राहकों को बैंक जाने या कस्टमर केयर पर कॉल करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. क्रेडिट कार्ड अकाउंट से जुड़ी सभी सर्विस पेटीएम ऐप पर उपलब्ध होगी. पेटीएम क्रेडिट कार्ड के अन्य फीचर्स में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और इंटरनेशनल ट्रांजेक्शंस स्विच ऑफ करने की भी सुविधा शामिल हैं. पेटीएम फ्रॉड ट्रांजेक्शंस के लिए इंश्योरेंस प्रोटेक्शन भी देगी. इसके अलावा, यूजर्स एक पर्सनलाइज्ड स्पेंड एनालाइजर की मदद से पेटीएम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से अपने खर्चों का विश्लेषण कर सकेंगे.

एक्सपायरी लेस होंगे रिवॉर्ड प्वॉइंट्स

पेटीएम अपने कैशबैक और रिवॉर्ड मॉडल को पेटीएम क्रेडिट कार्ड के साथ जारी रखेगी. कार्ड के जरिए हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक के साथ रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे. ग्राहक द्वारा कमाए गए प्वॉइंट्स की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होगी और यूजर्स इन्हें पेटीएम इकोसिस्टम में विभिन्न पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. कैशबक पेटीएम गिफ्ट वाउचर्स के रूप में मिलेगा और इसे कहीं भी खर्च किया जा सकेगा. क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को लाइफस्टाइल बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जो कि डिस्काउंट वाउचर्स और ट्रैवल, एंटरटेनमेंट, फूड व ऐसी अन्य कई कैटेगरी में कॉम्प्लिमेंटरी मेंबरशिप के रूप में होंगे.

Also Read: Paytm Credit Card Wallet : क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पेटीएम वसूलेगी चार्ज, जानिए कितना देना होगा पैसा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version