Paytm: पेटीएम को लेकर आपके भी मन में है कोई सवाल, एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब

Paytm: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च से डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक के इस कदम से पेटीएम यूजर काफी उलझन में हैं. ऐसे में आपके हर सवाल का जवाब हमारे एक्सपर्ट सीए मनीष कुमार दे रहे हैं.

By Madhuresh Narayan | February 21, 2024 2:02 PM
Paytm Crisis : Paytm Payments Bank में पड़े पैसा का कब तक कर सकेंगे इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें

Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम यूजर्स कई मसलों को लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं. यूजर्स ये जानना चाह रहे हैं कि उनका पैसा पेटीएम वॉलेट में कितना सुरक्षित है. क्या अब वे आगे भी पेटीएम यूपीआई का उपयोग कर सकते है? पेटीएम वॉलेट या फास्टटैग का क्या होगा? इसके अलावा यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं और इस बारे में जानना जरूरी भी है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च से डिपॉजिट लेने पर रोक लग गयी है. रिजर्व बैंक के इस कदम से पेटीएम यूजर काफी उलझन में हैं. ऐसे में आपके हर सवाल का जवाब हमारे एक्सपर्ट सीए मनीष कुमार दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version