16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paytm Shares: पेटीएम ने दर्ज की दशक की सबसे बड़ी गिरावट, लिस्टिंग के बाद से अब तक 75% गिरे शेयर

पेटीएम भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की पिछले साल 18 नवंबर को बाजार में लिस्टिंग हुई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO अपनी लिस्टिंग के बाद अब तक 75% फिसलकर नीचे आ चुका है.

Paytm Share Decline: पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. इसकी वजह से कंपनी के आईपीओ में पैसे लगानेवाले निवेशक भारी नुकसान में हैं. पेटीएम भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की पिछले साल 18 नवंबर को बाजार में लिस्टिंग हुई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO अपनी लिस्टिंग के बाद अब तक 75% फिसलकर नीचे आ चुका है.

10 साल में सबसे बड़ी गिरावट

ब्लूमबर्ग के डेटा की मानें, तो इस साइज के जितने भी आईपीओ ग्लोबली लिस्ट हुए हैं, उनमें पेटीएम का प्रदर्शन लिस्टिंग के एक वर्ष के अंदर सबसे खराब रहा है. पिछले एक दशक में किसी भी कंपनी के IPO में इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है. इससे पहले 2012 में स्पेन की Bankia के शेयर लिस्टिंग के बाद 82 प्रतिशत कमजोर हुए थे. जहां कंपनी की लिस्टिंग के बाद इसकी तुलना Tesla जैसी दिग्गज कंपनी से की जा रही थी, वहीं लिस्टिंग के बाद बीते एक वर्ष में कंपनी ने अपने कुल मार्केट वैल्यू का 75 फीसदी हिस्सा गंवा दिया है.

Also Read: Ashneer Grover ने WhatsApp Pay को किया ट्रोल, तो Paytm के विजय शेखर शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें