Penny Stock: इस चवन्नी स्टॉक ने निवशकों को बना लिया दिवाना, पांच सालों में दिया 1183 प्रतिशत का रिटर्न
Penny Stock: बाजार में कई ऐसे कम पैसे वाले स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को हाल के दिनों में बंपर रिटर्न दिया है. पेनी स्टॉक की खासियत ये होती है कि इनकी कीमत दस रुपये से कम होती है. हालाकि, लंबे समय में ये निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है केनवी ज्वेल्स लिमिटेड.
Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में, 5 से 10 रुपये वाले स्टॉक का परफॉर्मेंस एवरेज में बेहतर रहा है. इन पेनी स्टॉक के जबरदस्त रिटर्न के कारण निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ खिंच रहा है. ऐसा ही एक जबरदस्त स्टॉक है केनवी ज्वेल्स लिमिटेड. कंपनी के स्टॉक पिछले शुक्रवार को 3.45 प्रतिशत यानी 0.24 रुपये की तेजी के साथ 7.19 रुपये बंद हुआ था. जबकि, पिछले पांच दिनों में स्टॉक ने 13.77 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 90.87 करोड़ रुपये है. पिछले साल जून के महीने में कंपनी का स्टॉक 15.70 रुपये पर गया था. जो इसके 52 सप्ताह का हाई था. वहीं, स्टॉक 52 सप्ताह में 4.76 रुपये के आसपास तक टूटा है.
पांच में मिला सोच से ज्यादा रिटर्न
केनवी ज्वेल्स लिमिटेड ने पिछले एक साल में निवेशकों को थोड़ा निराश किया है. सालान आधार पर निवेशकों को 8.76 प्रतिशत निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को करीब 1,183.93 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. 29 मार्च 2019 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 0.56 पैसे थी. बताया जाता है कि साल 2018 में कंपनी के स्टॉक एक रुपये के आसपास पर कारोबार करते थे. जो गिरावट के बाद, 40 पैसे तक पहुंच गए. आठ सालों में कंपनी ने निवेशकों का पैसे को करीब 15 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. हाल के दिनों में स्टॉक में फिर से हरकत दिखने के बाद, निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित हो रहा है.
Also Read: शेयर मार्केट खुलते ही बाजार में आने वाले हैं छह कंपनियों के आईपीओ, अभी जानें डिटेल
क्या करती है कंपनी
शेयर मार्केट में मौजूद जानकारी के अनुसार केनवी ज्वेल्स लिमिटेड सोने के आभूषणों का व्यापार करती है. कंपनी के द्वारा ज्वेलरी निर्माण, थोक और खुदरा बिक्री का काम किया जाता है. कंपनी के पास बड़ी संख्या में ग्राहकों का एक बेस है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, 64.72 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है, जबकि पब्लिक के पास 35 फीसदी हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.