Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नये ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. इस बीच, ज्यादातर कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. ऐसे में निवेशक सोच समझकर अपना निवेश कर रहे हैं. हालांकि, एक शानदार पोर्टफोलियो बनाने के लिए निवेशकों को अपने प्रोफाइल में छोटी कंपनियों के स्टॉक को भी शामिल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकिं छोटी कंपनियों में विकास की संभावनाएं ज्यादा होती है. ऐसी ही एक पेनी स्टॉक कंपनी है महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Corporation). कंपनी के स्टॉक की कीमत सोमवार को 1.63 रुपये मात्र थी. मगर, कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले छह महीने में 46.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बाजार में धमाल के कारण ही, कई निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
Read Also: इस स्टॉक ने छह महीने में दिया 271% रिटर्न, अजय देवगन ने भी खरीद लिया एक लाख शेयर
क्या है स्टॉक का पर्फॉर्मेंस
Penny Stock महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड के भाव में पिछले छह महीने से तेजी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट के अनुसार, आगे भी ये तेजी बनी रहने की उम्मीद की जा रही है. सोमवार को कंपनी के शेयर 4.49 प्रतिशत यानी सात पैसे की तेजी के साथ 1.63 रुपये पर बंद हुई था. जबकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी ने निवेशकों को करीब 3.82 प्रतिशत का मुनाफा कराया है. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक में 8.43 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, पांच सालों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को झोली भरकर 393.94 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. एक साल पहले पांच मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 1.78 रुपये थी. जबकि, पांच साल पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत केवल 20 पैसे थी. पिछले 52 हफ्तों में स्टॉक की कीमत अधिकतम दो रुपये और न्यूनतम 1.04 रुपये तक गया है.
क्या करती है कंपनी
महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड रियल स्टेट से जुड़ी कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में अहमदाबाद के नारनपुरा में कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित भूखंडों के लिए भुगतान पूरा किया. इसकी औसत संपत्ति का दर 33 हजार रुपये/sqfeet से 56 हजार रुपये/sqfeet के बीच है. कंपनी के पोर्टफोलियों में विविधता है और भविष्य में इसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)