Penny Stock: 4 रुपये वाले स्टॉक ने दिया 506% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- रुपये डबल करने वाली मशीन

Penny Stock: र्सन्स लिमिटेड के शेयर का भाव इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 1.97 प्रतिशत यानी 0.52 पैसे की तेजी के साथ 26.95 रुपये पर बंद हुआ. एक साल पहले दो मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 4.44 पैसे था.

By Madhuresh Narayan | March 2, 2024 3:41 PM
an image

Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में फरवरी के महीने में औसत रुप से जबरदस्त तेजी का रुख देखने को मिला. इस महीने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 2.30 प्रतिशत यानी 1659.72 अंकों की तेजी देखने को मिली. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में 2.17 प्रतिशत यानी 473.50 अंकों रही. इस दौरान कई कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को बेहतरीन रिर्न दिया. आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के स्टॉक के बारे में जानकारी देंगे जिसने निवेशकों को एक साल में 506 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हम बात कर रहे हैं पेनी स्टॉक मार्सन्स लिमिटेड की. मार्सन्स लिमिटेड के शेयर का भाव इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 1.97 प्रतिशत यानी 0.52 पैसे की तेजी के साथ 26.95 रुपये पर बंद हुआ. एक साल पहले दो मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 4.44 पैसे था.

Read Also: गुजरात की नमकीन बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, GMP और डिटेल

Penny stock: 4 रुपये वाले स्टॉक ने दिया 506% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- रुपये डबल करने वाली मशीन 2

कब से बढ़ रहे हैं स्टॉक के भाव

मार्सन्स लिमिटेड के स्टॉक की कीमत में पिछले एक साल में लगातार वृद्धि देखने को मिली है. पिछले साल मार्च से एक जनवरी 2024 तक कंपनी के स्टॉक की कीमत दोगुनी हो गया. इस दिन स्टॉक की कीमत 8.03 रुपये थी. हालांकि, इसके बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जनवरी और फरवरी दो महीने में शेयर का भाव एक जनवरी 2024 के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया. कंपनी ने निवेशकों को एक महीने में 41.99 प्रतिशत यानी 7.97 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में निवेशकों को 330.51 प्रतिशत यानी 20.69 रुपये का रिटर्न दिया है.

क्या है कंपनी की स्थिति

पावर क्षेत्र से जुड़ी मार्सन्स लिमिटेड की स्थापना 1976 में हुई थी. कंपनी का मार्केट कैप 377.30 करोड़ रुपये है. कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, मार्सन्स लिमिटेड 10 केवीए से लेकर 160 एमवीए 220 केवी श्रेणी के वितरण और पावर ट्रांसफार्मर, फर्नेस ट्रांसफार्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर और विभिन्न प्रकार के विशेष अनुप्रयोग ट्रांसफार्मर का निर्माण करती है. कोलकाता में स्थित इसकी मुख्य इकाई 4,00,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version