Penny Stocks: 42 रुपये वाले इस स्टॉक ने दिया 297.65% का रिटर्न, सरकार ने भी कर दिया 500 करोड़ रुपये का निवेश

Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच, आईएफसीआई लिमिटेड के स्टॉक में करीब एक प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज के बताया कि उसने भारत सरकार को 12,39,77,188 शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर 18 अप्रैल को किया है.

By Madhuresh Narayan | April 23, 2024 10:12 AM

Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन सत्रों से तेजी का दौर जारी है. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है. इस तेजी के बीच, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईएफसीआई लिमिटेड ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. केवल 42 रुपये वाले स्टॉक में आज सुबह 9.45 बजे एक प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सरकार को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से उसे 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. आईएफसीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने भारत सरकार को 12,39,77,188 शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर 18 अप्रैल को किया है. पूंजीकरण के बाद देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान आईएफसीआई में सरकार की हिस्सेदारी 70.32 प्रतिशत से बढ़कर 71.72 प्रतिशत हो गई है. सरकार ने वर्ष 2022 में भी दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा वित्त प्रदाता आईएफसीआई लि. में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Ifci share price.

कैसे है कंपनी के स्टॉक का परफॉर्मेंस

आईएफसीआई लिमिटेड के स्टॉक ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. वर्तमान में कंपनी का स्टॉक 0.95 प्रतिशत यानी 40 पैसे की तेजी के साथ 42.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ये 42.95 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को करीब 9.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. छहमाही आधार पर कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को करीब 100 प्रतिश का बेहतरीन रिटर्न दिया है. जबकि, एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 297.65 प्रतिशत का झोली भरकर रिटर्न दिया है. एक साल पहले 24 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 10.65 रुपये थी. जो कोरोना काल में मार्च 2020 के बाद टूटकर 3.50 रुपये पर आ गया था. जनवरी 2024 से कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

Also Read: जबरदस्त खरीदारी से घरेलू बाजार में आयी तेजी, सेंसेक्स 316 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

क्या करती है कंपनी?

आईएफसीआई लि. की स्थापना एक जुलाई, 1948 को देश के पहले विकास वित्तीय संस्थान के रूप में की गई थी. पहली भारतीय औद्योगिक वित्त निगम, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में एक विकास वित्त संस्थान है. ये NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड कंपनी है. आईएफसीआई की सात यहयोगी कंपनियां हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version