लाखों पेंशनधारकों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, सरकार ने भेजी डीआर की एक्स्ट्रा किस्त

Pension: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर 2024 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त की मंजूरी दी थी. कार्मिक मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अब पारिवारिक पेंशनधारकों सहित केंद्र सरकार के पेंशनधारक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की उच्च राशि प्राप्त करने के हकदार हैं.

By KumarVishwat Sen | October 31, 2024 12:25 PM

Penssion: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लाखों पेंशनधारकों को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त जारी कर दिया है. यह किस्त दिवाली से ठीक एक दिन पहले बुधवार 30 अक्टूबर को जारी की गई. सरकार के इस कदम से देश के लाखों पेंशनधारकों को लाभ होगा.

डीआर में 3% की हुई बढ़ोतरी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर 2024 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को 3% महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त की मंजूरी दी थी. सरकार की ओर से यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से की गई थी. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 को एक आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली के दिन भी गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 225 अंक फिसला

चार महीने का मिलेगा एरियर

कार्मिक मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अब पारिवारिक पेंशनधारकों सहित केंद्र सरकार के पेंशनधारक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की उच्च राशि प्राप्त करने के हकदार हैं. इसके तहत वे अपनी मूल पेंशन, पारिवारिक पेंशन के 50% की जगह 53% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्राप्त करेंगे. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि पेंशनधारकों को पिछले चार महीनों के बढ़े हुए महंगाई राहत की बकाया राशि मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: दिवाली की जबरदस्त डिमांड से सोना 82,000 रुपये के पार, जानें कितना बढ़ गया दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version