Loading election data...

Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगा हर महीने दो लाख तक का पेंशन, जानें सरकार की क्या है खास योजना

Pension Scheme: पैसों की जरुरत जवानी से ज्यादा बुढ़ाने में पड़ती है. ऐसे में अपना रिटार्मेंट प्लान आज से ही बनान शुरु कर दें. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सेवानिवृति के बाद पेंशन के लिए सबसे पॉपुलर योजनाओं में से एक है. अच्छी बात ये है कि एनपीएस इक्विटी में भी निवेश करने का विकल्प देता है.

By Madhuresh Narayan | April 5, 2024 2:09 PM
an image

Pension Scheme: जिंदगी भर भाग दौड़ के बीच कमाई के बाद, हर किसी की चाहत होती है कि उसे एक सुखद रिटार्मेंट मिले. आपकी रिटार्मेंट तब तक सुकून भरी नहीं हो सकती जबतक आपके पास नौकरी छोड़ने के बाद भी इनकम का कोई मजबूत जरिया न हो. ऐसे में आपको एक बेहतरीन रिटार्मेंट प्लान की जरुरत है. सही और समझदारी से किये गये निवेश से आप बेहतर फंड जमा कर सकते हैं. जो आपके बुढ़ापे की लाठी बन सकता है. ऐसी ही एक योजना है, नेशनल पेंशन स्कीम. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सेवानिवृति के बाद पेंशन के लिए सबसे पॉपुलर योजनाओं में से एक है. अच्छी बात ये है कि एनपीएस इक्विटी में भी निवेश करने का विकल्प देता है. ये सरकार की कंट्रीब्यूटरी स्कीम है. सरकार का भरोसा होने के कारण ये एक सुरक्षित निवेश है. आइये समझते हैं कैसे मिलेगा दो लाख का पेंशन.

कितना करना होगा निवेश

एनपीएस के नियम के अनुसार, किसी भी सब्सक्राइबर को मैच्योरिटी पर पूरी राशि नहीं निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है. इसमें कम से कम 40 का एन्युटी खरीदना जरूरी है. इसी से सेवानिवृति के बाद किसी को भी पेशन प्राप्त होता है. जबकि, शेष 60 प्रतिशत राशि आप चाहें को निकास सकते हैं. इसके अलावा एनपीएस में निवेश करने वालों के पास अपनी पूरी राशि को एन्युटी में डालने का विकल्प खुला रहता है. अब समझते हैं कि कैसे दो लाख का पेंशन मिलेगा. इसका गणित ऐसे समझें, अगर निवेशक ने 40 वर्ष की उम्र में निवेश करना शुरू किया है तो उसके पास 20 वर्ष निवेश करने का विकल्प बचा हुआ है. हर महीने दो लाख पेंशन पाने के लिए आपके पास 4.02 करोड़ रुपये का मैच्योरिटी कॉपर्स होना चाहिए. कॉपर्स 20 साल में 6 फीसदी रिटर्न देगा. अब इसमें से एन्युटी की 1.61 करोड़ छोड़कर शेष 2.41 करोड़ आप निकाल सकते हैं. ऐसे में, हर महीने 52,500 रुपये निवेश करना होगा. इसपर 10 फीसदी रिटर्न का कैलकुलेशन करके 4.02 करोड़ रुपये मैच्योरिटी तक जमा कराया जा सकता है.

Also Read: Q4 के बेहतर नतीजों से उछल पड़ा बैंक का स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा-खरीद लो, जाएगा दो हजार के पार

कैसे खुलेगा एनपीएस खाता

एनपीएस खाता खुलवाना काफी आसान है. आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना एनपीएस खाता खुलवा सकते हैं. हालांकि, आप घर बैठ भी अपने आधार कार्ड की मदद से एनपीएस खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको सबसे पहले आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के बाद, एक फॉर्म भरना होगा. आप अपना एनपीएस खाता पांच सौ रुपये से खोल सकते हैं. हालांकि, इससे आप अपनी जमा राशि 60 साल तक नहीं निकाल सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version