10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना ला रही है सरकार, जानें विस्तार से

pension scheme for unmarried people : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का लाभ लोग उठा भी रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार 45 से 60 साल के आयु वर्ग में शामिल अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही है.

यदि आपने अभी तक शादी नहीं की और आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसी बात कही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार 45 से 60 साल के आयु वर्ग में शामिल अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही है.

इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसके अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के कलाम्पुरा गांव में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक महीने के भीतर अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना के संबंध में निर्णय लेने का काम करेगी. ‘जनसंवाद’ के दौरान 60 वर्षीय एक अविवाहित व्यक्ति की पेंशन संबंधी शिकायत का जवाब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक योजना शुरू करने पर विचार कर रही है.

गांव में संस्कृति मॉडल स्कूल के निर्माण का भी ऐलान

‘जनसंवाद’ से पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सामुदायिक केंद्र परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने गांव में संस्कृति मॉडल स्कूल के निर्माण का भी ऐलान किया. यहां सीएम खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को दो माह के भीतर सरकारी स्कूल के लिए नया भवन और कछवा से कलाम्पुरा तक सड़क बनाने के निर्देश दिये. खट्टर ने सरकारी स्कूल में वॉलीबॉल मैदान के निर्माण और एक तालाब के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की है.

गांव में बीएसएनएल इंटरनेट सेवा उपलब्ध

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज के समय में 70 फीसदी से 80 फीसदी काम ऑनलाइन होता है. इसीलिए गांवों में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है. करनाल पहला जिला होगा जहां हर गांव में बीएसएनएल इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी.

Also Read: हरियाणा: ‘कड़वाहट आई तो खुशी से अलग हो जाएंगे’, BJP-JJP गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला का बयान
आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना को जानें

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का लाभ लोग उठा भी रहे हैं. यदि आपको याद हो तो प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस की वजह से एक खास योजना की शुरुआत की थी. जिसका नाम ‘आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना’ है. इस योजना का लाभ उन लोगों को दिया जा रहा है जो अपना खुद का लघु उद्योग शुरू करने की इच्छा रखते हैं. योजना के तहत केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर सरकार की तरफ से ऋण दिया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें