Loading election data...

पेंशनभोगियों को Digital Life Certificate जमा कराने में हो रही है परेशानी, तो ये है उपाय…

Digital Life Certificate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 67 लाख से अधिक पेंशनभोगियों (pensioners) को डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) जमा कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं. इससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ का फायदा उठाते रहने में मदद मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 6:51 PM

पिछले दिनों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 67 लाख से अधिक पेंशनभोगियों (pensioners) को डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) जमा कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं. इससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ का फायदा उठाते रहने में मदद मिलेगी.

पेंशनभोगियों (pensioners) को डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा तो मिल गयी है, लेकिन इसमें परेशानी यह है कि जब पेंशनर की पहचान के लिए उसके अंगुलियों का निशान लिया जाता है, तो अधिकतर मौकों पर वह मैच ही नहीं करता. ऐसे में परेशानी यह हो जाती है कि आखिर जीवन प्रमाण पत्र कैसे दाखिल करें.

ऐसे में आपके पास यह विकल्प है जीवन प्रमाणपत्र दाखिल करने के लिए बैंक जायें और अपना प्रमाण पत्र जमा करा दें. अगर पेंशनर शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है और वह किसी भी परिस्थिति में बैंक नहीं जा पाते हैं, तो उनके लिए यह सुविधा है कि वे गैजेडेट आफिसर से प्रमाणित कराकर अपना प्रमाणपत्र जमा करा दें.

Also Read: सोशल पोस्ट मामले में बंबई हाईकोर्ट से कंगना को मिली बड़ी राहत, आठ जनवरी तक गिरफ्तारी से छूट

अगर आपको भी अपना जीवन प्रमाण पत्र ज़मा कराना है और Digital Life Certificate जमा कराने में आपको परेशानी हो रही है तो इन उपायों के जरिये आप अपना प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. हालांकि इस बार 31दिसंबर तक प्रमाण पत्र जमा कराने की छूट मिली हुई है और उस दौरान पेंशनर का पेंशन रोका भी नहीं जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version