Loading election data...

Rules Change : 1 दिसंबर से जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा करा सकेंगे पेंशनर्स, कई नियमों में हो जाएगा बदलाव

अब अगर किसी पेंशनर ने 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है, तो 1 दिसंबर से वे ऐसा नहीं कर पाएंगे और फिर उनकी पेंशन के भुगतान में परेशानी पेश आ सकती है.

By KumarVishwat Sen | November 30, 2022 4:40 PM

Rules Change : साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. यह महीना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1 दिसंबर 2022 से सरकारी और वित्तीय क्षेत्र के नियमों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहा है, जो आपके रोजमर्रा के कामों को प्रभावित करेंगे. सबसे पहले, आपको यह बता दें कि 1 दिसंबर से सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी आदि गैसों की कीमतों में बदलाव होने की संभावना जाहिर की जा रही है. इसके साथ ही, पेंशनधारियों के लिए जरूरी यह है कि वे 30 नवंबर के बाद अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा करा सकेंगे. जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी. आइए, जानते हैं कि 1 दिसंबर से देश में किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है.

पेंशनर्स नहीं जमा करा पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र

केंद्र एवं राज्य सरकार से पेंशन लेने वाले व्यक्तियों को नवंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता है. यह प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2022 तक ही जमा करना है. इसके लिए पेंशनर्स को बैंक की शाखा जाकर या ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते हैं. जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के बाद उनकी पेंशन के भुगतान में दिक्कत नहीं आती है. अब अगर किसी पेंशनर ने 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है, तो 1 दिसंबर से वे ऐसा नहीं कर पाएंगे और फिर उनकी पेंशन के भुगतान में परेशानी पेश आ सकती है.

सीएनजी-पीएनजी और एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव

भारत में प्रत्येक महीने की पहली तारीख या पहले सप्ताह में सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी की कीमतों में बदलाव होता है. दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेट्रोलियम कंपनियां गैस के दाम में बदलाव करती हैं. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों में कई बार इजाफा हुआ है. वहीं, एलपीजी के व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है.

जुर्माने के साथ भर सकेंगे आईटीआर

इसके साथ ही, अभी तक आपने अपना 2021-22 का आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल नहीं किया है, तो जुर्माने के साथ आप इसे 31 दिसंबर तक दाखिल सकते हैं. अगर आपकी कुल आमदनी 5 लाख रुपये से कम है, तो आपको 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा. कुल आमदनी पांच लाख रुपये से ज्यादा होने पर जुर्माने की रकम बढ़कर 5,000 रुपये हो जाएगी.

15 दिसंबर तक जमा सकते हैं एडवांस टैक्स

2022-23 के अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) की तीसरी किस्त भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. जिस किसी का सालाना आयकर 10,000 रुपये से ज्यादा होता है, उन्हें अग्रिम कर जमा करना पड़ता है. अगर 15 दिसंबर तक वे 75 फीसदी कर पहले जमा नहीं करते हैं या कम कर जमा करते हैं, तो एक फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा.

ट्रेनों के टाइम-टेबल में होगा बदलाव

दिसंबर महीने के दौरान सर्दी के मौसम में भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे का कहर बढ़ जाता है. इससे ट्रेनों के आवागमन में परेशानी होने लगती है. नतीजतन, रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला करना पड़ता है. कुहासे को देखते हुए रेलवे अपनी समय सारणी में भी बदलाव करती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेलवे दिसंबर महीने में रेलवे की समय सारणी संशोधित करेगी और नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

Also Read: SBI ग्राहकों को लगा झटका, बैंक ने नियमों में किये बदलाव, लोन लेना अब हुआ महंगा
एटीएम से नकदी निकासी के लिए मोबाइल पर आएगा ओटीपी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर महीने से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है. फिलहाल, हम जिस तरीके से एटीएम से नकदी निकालते हैं, उसमें कई बार फर्जीवाडा होने की आशंका बनी रहती है. रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा. इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही नकद बाहर निकलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version