पेपरफ्राई के को-फाउंडर-CEO अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 2011 में बनायी थी ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी

पेपरफ्राई के एक और को-फाउंडर आशीष शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटॉर, भाई अंबरीश मूर्ति अब नहीं है. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से हमनें उन्हें खो दिया. कृपया उनके लिए और उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें.

By Madhuresh Narayan | August 8, 2023 12:22 PM

पेपरफ्राई (Pepperfry) के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति की मृत्यु मंगलवार को हो गयी है. वो 51 वर्ष के थे. उनका निधन लेह में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. अंबरीश मूर्ति ने वर्ष 2012 में आशीष शाह के साथ मिलकर एक ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी बनायी थी. इस कंपनी में आशीष शाह उनके साथ थे. अंबरीश IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र और ट्रैकिंग के शौकीन थे. कंपनी में वो पहले कंट्री मैनेजर के पद पर थे. इसके बारे में पेपरफ्राई के एक और को-फाउंडर आशीष शाह ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटॉर, भाई अंबरीश मूर्ति अब नहीं है. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से हमनें उन्हें खो दिया. कृपया उनके लिए और उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें. बता दें कि 1996 में IIM कोलकाता से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 2012 में अपनी कंपनी खोली थी.

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से की थी इंजीनियरिंग

अंबरीश मूर्ति ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के बाद 1996 में एमबीए की पढ़ाई आईआईएम से की. उन्होंने पहली नौकरी मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर कैडबरी में की. इसके बाद, एरिया सेल्स मैनेजर बनाकर केरल भेज दिया. करीब पांच वर्ष तक कैडबेरी के साथ रहने के बाद उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया. फिर उन्होंने करीब 2 साल तक ICICI प्रूडेंशियल AMC में म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट लॉन्च करना सीखा. इसके बाद उन्होंने 2003 में नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी खोली. ये एक वित्तीय प्रशिक्षण उद्यम, ओरिजिन रिसोर्स शुरू की. मगर, इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर, उन्होंने 2005 में ब्रिटानिया में मार्केटिंग मैनेजर के तौर कॉर्पोरेट वर्ल्ड में वापसी की. अपने दमदार अनुभव की वजह से 7 महीने बाद ही वह ईबे इंडिया में चले गए और दो साल के भीतर वह भारत, फिलीपींस और मलेशिया के कंट्री हेड बन गए.


Also Read: EPFO Interest: सरकार ने बढ़ा दिया है आपके पीएफ पर ब्याज, जानें कब तक अकाउंट में होगा क्रेडिट, ऐसे करें चेक

ई-कॉमर्स में देखा भारत का भविष्य

दूरदर्शी सोच के कारण अंबरीश मूर्ति को ये पता था कि आने वाले भविष्य में ई-कॉमर्स का कारोबार तेजी से बढ़ने वाला है. मगर, वो ईबे भारतीय कारोबार में निवेश नहीं करना चाहता था, इसलिए उन्होंने खुद का स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया. वर्ष 2012 में अपने पार्टनर आशीष शाह के साथ होम डेकोर और फर्नीचर के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेपरफ्राई की शुरुआत की. अंबरीश मूर्ति को फिर लगा कि फर्नीचर और होम डेकोर बिजनेस में उनकी पकड़ अच्छी हो रही है तो इसी पर फोकस किया.

Also Read: Mukesh Ambani Salary: बिना सैलरी के पांच साल काम करेंगे मुकेश अंबानी! जानें क्या है रिलायंस का प्लान

क्या है Pepperfry.com

Pepperfry एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन माध्यम से फर्नीचर, गृहसजीवन सामग्री, इंटीरियर डेकोरेशन आदि की विभिन्न प्रकार की माल की बिक्री करती है. यह कंपनी उपभोक्ताओं को घर की सुविधाओं के लिए विभिन्न उत्पादों का विकल्प प्रदान करती है जिसमें सोफे, डाइनिंग टेबल, बेड, कुर्तियां, रंगीन और आकर्षक आवश्यक वस्त्र, किचन उपकरण, और अन्य घरेलू उत्पाद शामिल होते हैं. Pepperfry की स्थापना 2012 में हुई थी और वर्तमान में यह एक प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेयर है जो ऑनलाइन गृहसजीवन सामग्री की बिक्री करता है. Pepperfry का मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है और वे अपने व्यापारिक कार्यों को भारत भर में व्यापारी और उपभोक्ताओं तक पहुँचाते हैं. Pepperfry उपभोक्ताओं को विशिष्ट शैली, डिजाइन और मूल्य विकल्पों की विशेषता प्रदान करने का प्रयास करता है जो उनके घर की सजावट और आवश्यकताओं के अनुसार होते हैं.

Also Read: Business News Live: जुलाई में चीन के निर्यात में आयी बड़ी गिरावट, 281.8 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version