Pepsico India के नए चीफ होंगे जागृत कोटेचा, जानिए कौन हैं कंपनी के नए सीईओ

Pepsico India: कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं दक्षिण एशिया (एएमईएसए) में पेप्सिको के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कोटेचा पेप्सिको इंडिया के सीईओ की भूमिका निभाएंगे.

By Madhuresh Narayan | January 19, 2024 1:18 PM

Pepsico India: फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्रीज की सबसे बड़े कंपनियों में शामिल पेप्सिको इंडिया ने भारत में जागृत कोटेचा (Jagrut Kotecha) को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है. जबकि, अहमद अल शेख पश्चिम एशिया व्यापार इकाई का प्रभार संभालेंगे. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं दक्षिण एशिया (एएमईएसए) में पेप्सिको के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कोटेचा पेप्सिको इंडिया के सीईओ की भूमिका निभाएंगे. वह अहमद अल शेख का स्थान लेंगे. बयान के अनुसार, नेतृत्व में यह बदलाव पेप्सिको के दूरदर्शी वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है. एएमईएसए में नेतृत्व स्तर पर बदलाव की जानकारी कल भारतीय कार्यालय के कर्मचारियों को दी गई.

Also Read: Amazon Layoffs: गुगल के बाद अमेजन में हुई बड़ी छंटनी, प्राइम यूनिट से पांच प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला

क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी

पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं दक्षिण एशिया) यूजीन विलेम्सन ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है, जो हमारी वैश्विक रणनीति में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में अहमद ने व्यवसाय को बदलने, नवाचार को आगे बढ़ाने और चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों में दल का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नई भूमिका में उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं.

1989 में भारतीय बाजार में आयी थी पोप्सिको

जागृत कोटेचा का स्वागत करते हुए यूजीन विलेम्सन ने कहा कि हम अपने भारतीय उपभोक्ताओं के साथ उनके नेतृत्व में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना जारी रखेंगे. पेप्सिको के पास पेप्सी, लेज़, कुरकुरे, ट्रॉपिकाना 100%, गेटोरेड और क्वेकर जैसे ब्रांड हैं. इसने 1989 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया जो यहां अब सबसे बड़े खाद्य तथा पेय व्यवसायों में से एक है. फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में इस कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी भारतीय बाजार में है.

कौन हैं जागृत कोटेचा

जागृत कोटेचा ने मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. इसके बाद, उन्होंने एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1992 में कैडबरी के साथ की. वो 1994 तक कंपनी के सेल्स में रहे. इसके बाद, उन्होंने 1994 में पेप्सिको इंडिया ज्वाइंन किया. उन्हें सेल्स और मार्केटिंग में कई भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने 1997 में रीजनल सेल्स मैनेजर की भूमिका संभाली. इसके बाद, 1999 तक वेस्टर्न स्नैक के मार्केटिंग मैनेजर रहे. इसके बाद, जागृत कोटेचा साल 2000 में थाईलैंड में रीजनल सेल्स, साल 2002 तक ASPACD में फूड सेल्स डायरेक्टर और फिलीपींस में कमर्शियल डायरेक्ट, 2006-10 के बीच मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई-प्रशांत और मंगोलिया में जीएम के पद पर रहे. 2020 में AMESA के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चीफ कमर्शियल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किये गए. पेप्सिको इंडिया के नये सीईओ बनने के पहले, एएमईएसए (अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया क्षेत्र) के लिए सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और चीफ कमर्शियल ऑफिसर के रुप में योगदान दे रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version