PepsiCo Layoff: ट्विटर, मेटा और अमेज़न के बाद अब पेप्सिको भी कर रही छंटनी की तैयारी,

PepsiCo Layoff: पेप्सिको कंपनी आने वाले समय में छंटनी की तैयारी कर रही है. अगर यह छंटनी होती है तो कंपनी में काम कर रहे हजारों कर्मचारियों के लिए यह काफी दुःख की बात होगी. PepsiCo के साथ फिलहाल 3,09,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.

By Vyshnav Chandran | December 6, 2022 2:44 PM

PepsiCo Layoff: साल 2022 लगभग सभी बड़ी कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. इस साल दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी जैसे कि Meta, Twitter और Amazon ने हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की. बता दें छंटनी का सिलसिला अभी भी नहीं रुका है. इन सभी कंपनियों के बाद अब PepsiCo भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में लग गयी है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें PepsiCo दुनिया की बेवरेज सेक्टर की बहुत ही बड़ी कंपनी है. अगर आप Pepsi पीना पसंद करते हैं तो बता दें वह भी इसी कंपनी का एक प्रोडक्ट है.

क्या है छंटनी की वजह

रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस छंटनी का कारण आर्थिक मंदी को बताया जा रहा है. आर्थिक मंदी को कारण बताते हुए कंपनी अपनी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने की तैयारी कर रही है. बता दें PepsiCo ने फिलहाल अपने नॉर्थ अमेरिका के स्नैक और बेवरेजेस डिवीजन से कर्मचारियों को निकालना शुरू किया है. वॉलस्ट्रीट की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यह फैसला एक योजना के तहत लिया है और जो कदम उठाये जा रहे हैं वे इसी योजना का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की योजना ऑर्गनाइजेशन को और भी बेहतर तरीके से काम करने के लिए तैयार करना है.

Pepsico के स्पोकपर्सन का नहीं आया बयान

कंपनी की तरफ से की जा रही इस छंटनी की जानकारी एक इंटरनल मेमो के जरिये दी गयी. उस जर्नल में बताया गया कि कंपनी यह छंटनी कर रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस छंटनी के बाद कंपनी और भी सरल तरीके से काम करने लगेगी. अगर यह छंटनी होती है तो PepsiCo अपनी न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक और बेवरेज यूनिट्स से जुड़े 100 से ज्यादा कर्मचारियों को काम से हटा देगी. बता दें, फिलहाल इस विषय पर Pepsico के स्पोकपर्सन ने किसी भी तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है.

Also Read: Gold ATM: अब ATM से कैश की जगह निकलेगा सोने का सिक्का, हैदराबाद में लॉन्च हुआ एटीएम
PepsiCo के इन प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड

PepsiCo प्रोडक्ट्स की अगर बात करें तो दुनियाभर में इनके फ्रिटो-ले चिप्स (Frito-Lay Chips) , क्वेकर ओट्स (Quaker Oats), माउंटेन ड्यू सॉफ्ट ड्रिंक (Mountain Dew) जैसे प्रोडक्ट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. वहीं, कंपनी से सबसे ज्यादा पैसे कॉर्न, शुगर और आलू खरीदने में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version