Personal Loan: कई बार हमें अपने निजी काम के लिए लोन लेने की जरूरत होती है. मगर लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों के ब्याज दरों को कंपेयर करना बेहद जरूरी है. अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग ब्याज दर चार्ज किया जाता है. कुछ हद तक ब्याज का दर लोन लेने वाले के सिबिल स्कोर, बैंक के साथ संबंध, नियोक्ता की श्रेणी (एमएनसी / सरकार / रक्षा, आदि). अन्य कारक पर भी निर्भर करता है. आमतौर पर पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य ऋण की अपेक्षा ज्यादा होते हैं, जो 10 प्रतिशत से लेकर 26 प्रतिशत तक हो सकता है. ऐसे में जानतें हैं कि किन बैंकों के द्वारा वर्तमान में सबसे कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है.
Also Read: Personal Loan लेते समय इन बातों का नहीं रखा ध्यान, तो होंगे बहुत परेशान
आईसीआईसीआई बैंक: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक के द्वारा पर्सनल लोन पर प्रति वर्ष 10.65 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक ब्याज लिया जा रहा है. जबकि इसका प्रोसेसिंग शुल्क के रुप में 2.50 प्रतिशत लिया जाता है. इसके अलावा ग्राहकों को टैक्स देना पड़ता है.
एचडीएफसी बैंक: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के द्वारा पर्सनल लोन पर ब्याज दर के रूप में 10.5 से 24 प्रतिशत लिया जा रहा है. जबकि प्रोसेसिंग शुल्क 4,999 रुपये लिया जाता है.
SBI: भारतीय स्टेट बैंक कॉर्पोरेट ग्राहकों से 12.30 से 14.30 प्रतिशत शुल्क लेती है. जबकि, सीएलएसई और सरकारी विभागों के कर्मचारियों को 11.30 से 13.80 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाता है. रक्षा कर्मचारियों को 11.15 से 12.65 प्रतिशत प्रति वर्ष की रियायती दरों पर व्यक्तिगत ऋण की पेशकश की जाती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा: निजी क्षेत्र के कर्मचारियों (बैंक के साथ संबंध रखने वाले) को 13.15 से 16.75 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर व्यक्तिगत ऋण दिया जाता है जबकि सरकारी कर्मचारियों को 12.40 से 16.75 प्रतिशत प्रति वर्ष की रियायती दर पर ऋण दिया जाता है. वहीं प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले नौकरीपेशा से बैंक के द्वारा 15.15 से 18.75 फीसदी सालाना दर पर लोन दिया जाता है.
पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर के आधार पर प्रति वर्ष 13.75 से 17.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर पर पर्सनल लोन देती है. हालांकि, सरकारी सेवा के कर्मचारियों को बैंक के द्वारा 12.75 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत के बीच लोन दिया जाता है.
कोटक महिंद्रा बैंक: निजी ऋणदाता अपने व्यक्तिगत ऋण पर प्रति वर्ष न्यूनतम 10.99 प्रतिशत शुल्क लेता है. हालाँकि, ऋण प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि और करों के 3 प्रतिशत तक अधिक हो सकता है.
एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक अपने व्यक्तिगत ऋण पर 10.65 प्रतिशत से 22 प्रतिशत प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर लेता है.
इंडसइंड बैंक: इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण शुल्क लेता है जो प्रति वर्ष 10.49 प्रतिशत से शुरू होता है. हालाँकि, प्रोसेसिंग शुल्क 3 प्रतिशत तक है. ऋण राशि ₹30,000 से ₹50 लाख के बीच कहीं भी हो सकती है.
करूर वैश्य बैंक: सुरक्षित ऋण पर ब्याज दर 11 प्रतिशत प्रति वर्ष और असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण पर 13 प्रतिशत प्रति वर्ष है. ये दरें 31 दिसंबर, 2023 से लागू हो गईं.
यस बैंक: यस बैंक ब्याज दर लेता है जो प्रति वर्ष 10.49 प्रतिशत से शुरू होती है. अवधि 72 महीने तक है और उधारकर्ता आंशिक पुनर्भुगतान भी कर सकता है. 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है.
(Source: BankBazzar)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.