14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा, जानिए आपके शहर में आज कितना हुआ दाम

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) को तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है.

नयी दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) को तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. यह 14 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है. इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, 1 रुपये प्रति लीटर रोड और इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों को मिलने वाले लाभ को नियंत्रण में करने के लिए की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोलऔर डीजल के दाम में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई थी. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है.

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएसएस (SMS) जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. आईओसीएल की वेबसाइट पर पेट्रोल-डीजल के दाम देखे जा सकते हैं.

बड़े शहरों में इतना है दाम

आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 69.87 रुपये चुकाने होंगे. वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 72.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 31 पैसे कम हुआ है. कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई और चेन्नई में यह 17 पैसे सस्ता हुआ है. इन महानगरों में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को क्रमश: 62.58, 64.91, 65.51 और 66.02 रुपये चुकाने होंगे. रांची में एक लीटर पेट्रोल 68.94 पैसे और डीजल 63.86 रुपये में मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें