Petrol-Diesel Price Today: फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है एक लीटर का भाव

Petrol-Diesel Price Today: अक्टूबर के पहली तारीख को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़ी, डीजल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. पिछले महीने के अंतिम तारीख में जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 9:02 AM

तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल -डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है. डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की. पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है.

दिल्ली में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.14 रुपये पर चला गया. इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

Also Read: शतक के करीब पहुंचा धनबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें झारखंड के अन्य जिलों का हाल

अक्टूबर के पहली तारीख को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़ी, डीजल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. पिछले महीने के अंतिम तारीख में जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है.

बढ़ी हुई कीमत के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. ऐसे में कई शहरों में पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई .

दिल्ली- पेट्रोल-104.14, डीजल- 92.82

मुंबई- पेट्रोल-110.12, डीजल- 100.66

चेन्नैई- पेट्रोल-101.53 , डीजल- 97.26

कोलकाता- पेट्रोल-104.80 डीजल- 95.93

भोपाल- पेट्रोल-112.69, डीजल- 101.91

रांची – पेट्रोल- 98.66, डीजल- 97.98

बेंगलुरु- पेट्रोल -107.77, डीजल- 98.52

पटना- पेट्रोल -107.29, डीजल- 99.36

चंडीगढ़- पेट्रोल -100.24, डीजल- 92.55

लखनऊ- पेट्रोल -101.18, डीजल-93.26

Also Read: फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version