Petrol-Diesel Price Today: राजस्थान में कम हुए पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है कीमत
Petrol-Diesel Price Today: नवंबर महीने की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में बड़ी राहत दी. केंद्र के फैसले के बाद कई राज्यों ने फैसला लिया लेकिन कई राज्यों ने अबतक कटौती का ऐलान नहीं किया है. मंगलवार को राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का ऐलान किया है.
नवंबर महीने की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में बड़ी राहत दी. केंद्र के फैसले के बाद कई राज्यों ने फैसला लिया लेकिन कई राज्यों ने अबतक कटौती का ऐलान नहीं किया है. मंगलवार को राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का ऐलान किया है. इससे राज्य में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा.
सरकारी कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के ज्यादातर राज्यों में दिल्ली में पेट्रोल में 100 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है और डीजल भी 94.57 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है.
Also Read: Petrol-Diesel Price Today: आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां देखें कीमत
इन शहरों में अब भी 100 के पार पेट्रोल
पेट्रोल – डीजल की कीमत में अक्टूबर महीने से बढ़ोतरी शुरू हुई. इसके बाद से पेट्रोल – डीजल की कीमत में इजाफा होता रहा. बीच में कुछ दिनों की राहत जरूर मिली लेकिन दाम बढ़ते रहे. अब भी कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो चुकी है.
जिन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.
बढ़ी कीमतों का क्या पड़ रहा था असर
पेट्रोल डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी का सीधा असर खाद्य वस्तुओं पर पड़ रहा था. केंद्र सरकार की तरफ से दी गयी रियायत के बाद पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत में 11 से 13 रुपये की कमी आयी थी. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमत ने उपभोक्ताओं के बजट पर सीधा असर डाला था. केंद्र सरकार ने इस पर फैसला लिया साथ ही राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि इस पर फैसला लें.
प्रमुख शहरों में क्या है भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर पर है जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.79 रुपये है. चेन्नई में डीजल 91.43 रुपये और पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर है.
जानें अपने शहर में पेट्रोल – डीजल का भाव
Also Read: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया, पेट्रोल चार और डीजल पांच रुपये सस्ता होगा
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.