Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल – डीजल का हाल, जानें आपके शहर में आज क्या है कीमत
पेट्रोल - डीजल की कीमत में पिछले महीने से बढ़ोतरी शुरू हुई. इसके बाद से पेट्रोल - डीजल की कीमत में इजाफा होता रहा. बीच में कुछ दिनों की राहत जरूर मिली लेकिन दाम बढ़ते रहे. सरकार पेट्रोल - डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के आसपास चल रही है.
पिछले सप्ताह पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गयी. अगर पिछले सप्ताह हुई बढ़ोतरी का आंकलन करें, तो पेट्रोल में 1.70 रुपये और डीजल की कीमत 1.75 रुपये बढ़े हैं. आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के ज्यादातर राज्यों में दिल्ली में पेट्रोल में 100 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है और डीजल भी 94.57 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है.
पेट्रोल – डीजल की कीमत में पिछले महीने से बढ़ोतरी शुरू हुई. इसके बाद से पेट्रोल – डीजल की कीमत में इजाफा होता रहा. बीच में कुछ दिनों की राहत जरूर मिली लेकिन दाम बढ़ते रहे. सरकार पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के आसपास चल रही है. सिंगापुर के बाजार में ब्रेंट क्रूड पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.44 डॉलर चढ़ कर 85.30 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी 0.73 डॉलर की तेजी दिखी
सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 16 दिनों में ही यह 4.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. पिछले महीने से शुरू हुई बढ़ोतरी में डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. भारत में खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है. 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज जाकर रूकी है. बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा है.
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 105.84 94.57
रांची 100.25 99.80
मुंबई 111.77 102.52
चंडीगढ़ 101.87 94.29
चेन्नै 103.01 98.92
कोलकाता 106.43 97.68
भोपाल 114.45 103.78
लखनऊ 102.83 95.02
नोएडा 103.06 95.21
बेंगलुरु 109.53 100.37
पटना 109.24 101.14
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.