Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल डीजल की कीमत में आग, आपके शहर में भी बढ़ गयी कीमत

Petrol Diesel Price Today: दो दिनों की स्थिरता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन आज हुई बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि बढ़ रही कीमत का असर अभी और महंगाई पर पड़ेगा. सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 9:35 AM

आज फिर पेट्रोल – डीजल की कीमत में आग लग गयी है. दो दिनों की स्थिरता के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गयी है. पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है वहीं डीजल भी 35 पैसे महंगा किया गया है. ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े को पार कर 110 तक पहुंच रहे हैं वहीं डीजल भी 100 के आंकड़े को छूने के लिए बेताब है.

दो दिनों की स्थिरता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन आज हुई बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि बढ़ रही कीमत का असर अभी और महंगाई पर पड़ेगा. सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए.

Also Read: हार्दिक पांड्या ने बताया, क्रिकेट नहीं खेलते, तो करते पेट्रोल पंप पर काम

दिल्ली के पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.19 रुपये पर पहुंच गया है वहीं डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.

पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई जो अब भी जारी है. बीच में कुछ दिन कीमत स्थिर रहे लेकिन एक बार फिर हो रही बढ़ोतरी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल पेट्रोल – डीजल की कीमत में कमी की उम्मीद ना के बराबर है. देखें तो बीते 17 दिनों में ही यह 5.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Also Read: Petrol-Diesel Price: घटेगी पेट्रोल की कीमत, जानें ये खबर

पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत में ज्यादा असर पड़ा है. 24 सितंबर से जो डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई. आज भी बढ़ोतरी हुई है. 20 दिनों में ही यह 6.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. कच्चे तेल का दाम में तेजी ही दिखी. अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर बढ़ कर 85.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

आज बढ़ी हुई कीमत के बाद पेट्रोल – डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली- 106.19 94.92

रांची- 100.58 100.17

मुंबई – 112.11 102.89

पटना- 109.64 101.50

कोलकाता- 106.77 98.03

नोएडा- 103.40 95.56

चेन्नै- 103.31 99.26

लखनऊ- 103.18 95.37

भोपाल- 114.81 104.15

बेंगलुरु- 109.89 100.75

चंडीगढ़- 102.21 94.64

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version