Loading election data...

Petrol Diesel Price Today: लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव

पेट्रोल - डीजल की बढ़ रही कीमत ने सीधा असर आम आदमी की बजट पर डाला है. दो दिनों की स्थिरता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही पेट्रोल- डीजल बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि बढ़ रही कीमत का असर अभी और महंगाई पर पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 8:03 AM

आज तीसरे दिन भी लगातार पेट्रोल- डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल 30 से 35 पैसे बढ़ा हैं. पेट्रोल ज्यादातर राज्यों में 100 के पार चला गया है जबकि डीजल की कीमत भी कई राज्यों में 100 तक पहुंच रही है.

पेट्रोल – डीजल की बढ़ रही कीमत ने सीधा असर आम आदमी की बजट पर डाला है. दो दिनों की स्थिरता के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही पेट्रोल- डीजल बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि बढ़ रही कीमत का असर अभी और महंगाई पर पड़ेगा. सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल डीजल की कीमत में आग, आपके शहर में भी बढ़ गयी कीमत

पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई जो अब भी जारी है. बीच में कुछ दिन कीमत स्थिर रहे लेकिन एक फिर हो रही बढ़ोतरी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल पेट्रोल – डीजल की कीमत में कमी की उम्मीद ना के बराबर है. बीते 18 दिनों में ही यह 5.00 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है.

पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत में ज्यादा असर पड़ा है. 24 सितंबर से जो डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई. आज भी बढ़ोतरी हुई है. 20 दिनों में ही यह 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. कच्चे तेल का दाम में तेजी ही दिखी. अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर बढ़ कर 85.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 106.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.27 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 103.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 107.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.38 रुपये लीटर है.

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 95.27 106.54

मुंबई 103.26 112.44

कोलकाता 98.38 107.11

चेन्नई 99.59 103.61

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है.

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
Also Read: Petrol Price: कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, पीएम मोदी की वैश्विक तेल-गैस कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version