पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमत में लंबे अरसे के बाद ब्रेक लगा है. आज इनकी कीमत स्थिर है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले छह दिनों से लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही थी. स्थिर की गयी कीमत के बाद आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत उतनी ही है जितनी कल यानि रविवार को हुई बढ़ोतरी के बाद थी. ध्यान रहे कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की नयी लिस्ट जारी होती है.
Also Read: Petrol Diesel Price: पेट्रोल 36, डीजल 26.58 रुपये महंगा, कांग्रेस ने किया 15 दिन आंदोलन का ऐलान
नयी कीमत में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि अंतरराष्ट्री स्तर पर कच्चे तेल की कीमत कितनी है. पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल- डीजल की कीमत में वृद्धि हो रही है जिसका सीधा असर पेट्रोल डीजल पर पड़ता है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर यह है कि कई राज्यों में डीजल की कीमत 100 के आंकड़े को छूने लगी है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर है. कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है जबकि डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है.
अक्टूबर महीने में अबतक 20 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. सिर्फ तीन दिनों को छोड़ दें तो हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सिर्फ अक्टूबर में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया है.
दिल्ली- पेट्रोल- 107.59, डीजल- 96.32 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 113.46, डीजल- 104.38 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई -पेट्रोल 104.52, डीजल- 100.59 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 108.11, डीजल- 99.43 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं . पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.