अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

पिछले साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था. इससे पेट्रोल व डीजल की कीमतें काफी कम हो गई थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 10:06 AM

Petrol-Diesel Price Todays : रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान कच्चे तेल के दाम में अचानक आई तेजी के बाद अब इसकी कीमत में गिरावट आने की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत करीब 109 डॉलर प्रति बैरल और क्रूड ऑयल करीब 106 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए हैं. इस बीच, भारत के घरेलू बाजार में करीब 130 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं किया गया है. हालांकि, कयास यह लगाए जा रहे थे कि यूपी-पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद इन दो आवश्यक ईंधनों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

पिछले साल दिवाली में लगा था पेट्रोल-डीजल के दामों पर ब्रेक

पिछले साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था. इससे पेट्रोल व डीजल की कीमतें काफी कम हो गई थीं. कुछ देर बाद ही राज्यों ने भी अपने यहां लगने वाले वैट को कम कर दिया था. नवंबर के शुरुआती दिनों से ही पेट्रोल-डीजल के रेट्स नहीं बढ़े हैं. हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सस्ता

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए है. वहीं, डीजल की कीमत 91.43 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपए प्रति लीटर है. भोपाल में जहां पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 6.27 रुपए की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत 90.87 रुपए प्रति लीटर है.

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से 2008 के बाद रिकॉर्ड हाई पर क्रूड ऑयल, भारत में महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version